नशे की हालत में पत्नी पर किया हमला, बेटे की उंगली काटी, गैस सिलेंडर से जलाने की कोशिश।

रिपोर्ट,मतलुब अहमद 

हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक पूर्व फौजी ने नशे की हालत में अपनी पत्नी और बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने पहले पत्नी पर दरांती से हमला किया, फिर बचाव में आए बेटे की उंगली काट दी। इतना ही नहीं, उसने गैस सिलेंडर खोलकर पूरे परिवार को जलाने की कोशिश की, लेकिन पत्नी और बच्चे किसी तरह बच निकला।

पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका पति शराबी प्रवृत्ति का है और अकसर झगड़ा करता रहता था। आरोपी पत्नी के नाम दर्ज एक प्लॉट को अपने नाम कराना चाहता था, लेकिन पत्नी के इनकार करने पर उसने यह खौफनाक कदम उठाया।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी नवाड़ सैलानी, फतेहपुर मुखानी का निवासी है और अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ रहता है। 23 फरवरी की रात पत्नी घर में सफाई कर रही थी, तभी पति नशे की हालत में वहां पहुंचा और बिना किसी चेतावनी के दरांती से हमला कर दिया। सिर पर वार होने से पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जब बेटे ने मां को बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसकी उंगली काट दी। इसके बाद उसने गैस सिलेंडर खोलकर आग लगाने की कोशिश की, लेकिन पत्नी और बच्चे किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकले।

मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

घटना के बाद से पीड़िता और उसके बच्चे सदमे में हैं। पुलिस ने उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button