बिहार में अपराधियों की बहार’, नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप

रिपोर्टिग टीम, हिंदी न्यूज़ 

पटना,बिहारकी राजनीति में एक बार फिर गरमा-गरम बहस छिड़ गई है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और राज्य में “अपराधियों की बहार” है। उन्होंने कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि नीतीश कुमार अपराध रोकने में पूरी तरह विफल हो चुके हैं।

तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा,“बिहार में अपराध अपने चरम पर है। रोज़ हत्या, लूट, बलात्कार और अपहरण की घटनाएं हो रही हैं। अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और सरकार सिर्फ तमाशा देख रही है। नीतीश कुमार जी की ‘सुशासन’ की पोल खुल चुकी है।”

उन्होंने आगे कहा कि सरकार अपराधियों पर कार्रवाई करने के बजाय गठबंधन बदलने और अपनी कुर्सी बचाने में व्यस्त है।तेजस्वी यादव ने कुछ आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि पिछले कुछ महीनों में हत्या, लूट और अपहरण के मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि जब अपराधी बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, तो जनता खुद को सुरक्षित कैसे महसूस करे?उन्होंनेकहा,“बिहार के लोग भय के माहौल में जी रहे हैं। व्यापारी डरे हुए हैं, महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं।”

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार अब कानून व्यवस्था पर ध्यान देने के बजाय केवल राजनीतिक जोड़-तोड़ में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को झूठे वादों से बहलाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हकीकत यह है कि प्रदेश में अपराध नियंत्रण से बाहर हो चुका है।

तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी  और जनता दल यूनाइटेड पर भी निशाना साधते हुए कहा कि दोनों दल सिर्फ सत्ता के लिए साथ आए हैं, जनता की समस्याओं से उनका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेडीयू की सरकार सिर्फ “प्रचार की सरकार” बनकर रह गई है।

इस मुद्दे पर सफाई देते हुए जेडीयू और बीजेपी नेताओं ने तेजस्वी यादव के आरोपों को खारिज कर दिया है। जेडीयू नेता ने कहा कि सरकार कानून-व्यवस्था पर पूरी तरह सख्त है और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, बीजेपी ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव अपराध को लेकर “गुमराह करने की राजनीति” कर रहे हैं।

और वही तेजस्वी यादव  लगातार  बिहार सरकार से मांग की कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए,लॉ एंड ऑर्डर को सुधारने के लिए विशेष टास्क फोर्स बनाई जाए, पीड़ित परिवारों को न्याय दिया जाए और अपराध पीड़ितों को मुआवजा मिले।

तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। आने वाले दिनों में यह मुद्दा और गरमा सकता है और विपक्ष सरकार पर और हमलावर हो सकता है। देखना दिलचस्प होगा कि नीतीश कुमार इस पर क्या जवाब देते हैं और सरकार क्या कदम उठाती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button