नैनीताल। हिन्दी न्यूज़,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस एस पी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत जनपद में नशे के कारोबार के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में नैनीताल पुलिस ने दो बड़ी कार्यवाहियों में नशे के दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में चरस बरामद की है।
“काठगोदाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई हरियाणा के तस्कर से 1.404 किलो चरस बरामद”काठगोदाम पुलिस ने हैड़ाखान चौकी गेट पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से 1.404 किलोग्राम अवैध चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान अनिल कुमार 48 वर्ष पुत्र तारा चंद्र, निवासी देहरा, समालखा, पानीपत, हरियाणा के रूप में हुई।गिरफ्तार आरोपी अनिल कुमार के पास से 1.404 किग्रा अवैध चरस बरामद कर NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज किया।
काठगोदाम पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष काठगोदाम दीपक सिंह बिष्ट, उपनिरीक देवेंद्र सिंह राणा, प्रभारी चौकी हैड़ाखान कांस्टेबल ,अमर सिंह ,कांस्टेबल दया किशोर शामिल रहे।आरोपी को हिरासत में लेकर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है और आगे की जांच जारी है।
“बनभूलपुरा पुलिस ने चरस के साथ आरोपी को पकड़ा”बनभूलपुरा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान गोलापुल से तीनपानी रोड के पास प्रथम यात्री शेड से एक संदिग्ध व्यक्ति को चरस की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान नईम शाह ,30 वर्ष पुत्र नन्हे शाह, निवासी इन्द्रानगर वरसाती, थाना बनभूलपुरा, नैनीताल के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, आरोपी पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है।गिरफ्तार आरोपी नईम शाह के पास से 199.15 ग्राम अवैध चरस बरामद कर पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
बनभूलपुरा पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी,उपनिरीक्षक जगवीर सिंह,कांस्टेबल,भूपेन्द्र सिंह जेष्ठा कांस्टेबल ,मौ. यासीन कांस्टेबल , राजीव कुमार, शामिल रहे।आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
एस एस पी प्रहलाद मीणा ने स्पष्ट किया कि नैनीताल पुलिस जनपद को नशामुक्त बनाने के लिए कड़े कदम उठा रही है। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि नशे के कारोबार में लिप्त लोगों पर लगातार कार्रवाई करें और कोई भी अपराधी बख्शा न जाए।
पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी नशीले पदार्थों की तस्करी या बिक्री होती नजर आए, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के तहत जनपद में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।