अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: नैनीताल पुलिस ने सेल्फ डिफेंस कार्यशाला आयोजित कर महिलाओं को किया जागरूक

रिपोर्टिंग टीम, हिंदी न्यूज़

हल्द्वानी, नैनीताल। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं की सुरक्षा और आत्मरक्षा कौशल को मजबूत करने के उद्देश्य से नैनीताल पुलिस ने शनिवार को मिनी स्टेडियम, हल्द्वानी में एक दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का नेतृत्व एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में किया गया।

कार्यक्रम में सीओ महिला सुरक्षा श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल की अगुवाई में महिला सुरक्षा हेल्पलाइन प्रभारी श्रीमती सुनीता कुंवर और उनकी टीम ने दो चरणों में प्रशिक्षण दिया।महिला हेल्पलाइन टीम के प्रशिक्षित कर्मियों ने ओपन स्टेडियम एरिया में महिलाओं को आत्मरक्षा के व्यावहारिक गुर सिखाए, जिनमें शामिल थे दैनिक उपयोग की वस्तुओं से आत्मरक्षा के तरीके,सिंगल और डबल हैंड ग्रेप डिफेंस,फ्रंट और बैक हेयर पुल डिफेंस,बैक बियर हग एवं माउंटेड चोक डिफेंस,चाकू हमले से बचने की तकनीक

कार्यशाला के दूसरे चरण में, सीओ महिला सुरक्षा श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल ने महिलाओं को महिला अपराधों से जुड़े कानूनी पहलुओं और बचाव के उपायों पर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि क्वालिटी एजुकेशन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

इसके बाद सीओ साइबर सेल सुमित पांडे ने साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया और डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के उपायों पर प्रकाश डाला।थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने नशे की बढ़ती प्रवृत्ति और उसके दुष्प्रभावों पर चर्चा की और महिलाओं को सतर्क रहने की सलाह दी।

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसएसपी नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी उपस्थित महिलाओं और बालिकाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं और महिलाओं के समाज में अमूल्य योगदान की सराहना की।

उन्होंने कहा,“महिलाओं की सुरक्षा केवल एक कानूनी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सामाजिक दायित्व भी है। पुलिस विभाग समाज में उन लोगों के मन में भय पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो महिलाओं को कमजोर समझते हैं।”

इस कार्यशाला में हल्द्वानी के विभिन्न शिक्षण संस्थानों की छात्राओं और स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों ने भाग लिया। इनमें शामिल थे:महिला डिग्री कॉलेज, एमबीपीजी डिग्री कॉलेज हल्द्वानी, क्वींस पब्लिक स्कूल, बीरशिव स्कूल, खालसा इंटर कॉलेज, जीजीआईसी हीरानगर, हिमालया पब्लिक स्कूल, केवीएम स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर,स्वयं सहायता समूह  सखी, मुस्कान, मैत्री, सीता एवं जयश्री कार्यक्रम में कुल 300 से अधिक बालिकाओं और महिलाओं ने भाग लेकर सेल्फ डिफेंस और महिला सुरक्षा के गुर सीखे।

इस कार्यक्रम के अंत में एसएसपी नैनीताल ने कहा कि उत्तराखंड की महिलाएं सशक्त और मजबूत हैं, और पुलिस विभाग महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करता रहेगा। उन्होंने महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने और समाज में आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button