स्पा सेंटरों पर छापा,अनियमितताओं को लेकर जुर्माना, एक सेंटर सील

हल्द्वानी।हिन्दी न्यूज़ ,महिलाओं की सुरक्षा और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए नैनीताल पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस एस पी नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग फोर्स ने हल्द्वानी और काठगोदाम क्षेत्र में स्थित स्पा सेंटरों पर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई स्पा सेंटरों में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं, जिसके बाद पुलिस ने कुल 06 स्पा सेंटरों पर 60,000 रुपये का जुर्माना लगाया, जबकि एक स्पा सेंटर को सील कर दिया गया।

शनिवार,  उप निरीक्षक मन्जू ज्याला, प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग फोर्स, के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हल्द्वानी और काठगोदाम क्षेत्र के विभिन्न स्पा सेंटरों पर छापा मारा। इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और अनियमित रूप से संचालित स्पा सेंटरों की जांच करना था।

पुलिस टीम ने जब हल्द्वानी और काठगोदाम क्षेत्र में स्पा सेंटरों की जांच की, तो निम्नलिखित खामियां पाई गईं।The Your Spa,The Golden Spa,Forever Spa,The Releaxe Unisex Spa,इन सेंटरों में पाई गई कमियां:विजिटर रजिस्टर में कस्टमर का पूरा विवरण दर्ज नहीं था,ग्राहकों की पहचान (ID) का सत्यापन नहीं किया गया था कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन नहीं किया गया था। इन गंभीरअनियमितताओं के चलते पुलिस एक्ट की धारा 52(3)83 के तहत प्रत्येक स्पा सेंटर पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया,काठगोदाम क्षेत्र का स्पा सील,Divine Unisex Spa Centre की जांच के दौरान और भी गंभीर अनियमितताएं सामने आईं जिनमें वर्करों का पुलिस सत्यापन नहीं था, कर्मचारियों के पास मसाज सर्टिफिकेट नहीं थे,विजिटर रजिस्टर में ग्राहकों की जानकारी दर्ज नहीं थी,स्पा सेंटर में CCTV कैमरे नहीं लगे थे,स्पा सेंटर बिना लाइसेंस के संचालित हो रहा था।

इन सभी खामियों के चलते Divine Unisex Spa Centre को तत्काल सील कर दिया गया और स्पा मालिक के खिलाफ 10,000 रुपये का कोर्ट चालान किया गया,Green Tea Luxury Spa Centre पर भी कार्रवाई इस स्पा सेंटर में भी कई अनियमितताएं पाई गईं जिसमें विजिटर रजिस्टर में ग्राहकों का पूरा विवरण दर्ज नहीं था।कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन नहीं हुआ था।इसके चलते पुलिस ने Green Tea Luxury Spa Centre पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया।

इस दबिश के दौरान एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग फोर्स की टीम ने स्पा सेंटरों में हो रही अनियमितताओं को उजागर किया और सभी संचालकों को सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में नियमों का पालन न करने पर और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी,पुलिस टीम अधिकारी,उप निरीक्षक  मन्जू ज्याला  प्रभारी, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग फोर्स,हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह कांस्टेबलमहेंद्रभोज,महिलाकांस्टेबल लता शामिल रहे।

SSP प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि जिले में गैरकानूनी गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी स्पा संचालकों को सख्त चेतावनी दी कि वे नियमों का पालन करें, अन्यथा उनके खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि स्पा सेंटरों में हो रही गड़बड़ियों पर लगातार नजर रखी जाएगी और समय-समय पर औचक निरीक्षण किए जाएंगे। यदि कोई भी स्पा अवैध रूप से संचालित पाया गया, तो उसे बंद कर दिया जाएगा और संबंधित संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button