रोडवेज बस से नशीले इंजेक्शन और स्कूटी से चरस बरामद, एक शराब तस्कर भी दबोचा।

हल्द्वानी। हिन्दी न्यूज़,ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-के तहत नैनीताल पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 06 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 340 नशीले इंजेक्शन, 257 ग्राम चरस और 78 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की है।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में पुलिस ने लालकुआं, बिंदुखत्ता और कालाढूंगी में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान रोडवेज बस में नशीले इंजेक्शन की तस्करी कर रहे 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि स्कूटी से चरस की तस्करी कर रहे एक आरोपी को भी पुलिस ने दबोच लिया।

रोडवेज बस से 340 नशीले इंजेक्शन बरामद, 05 गिरफ्तार लालकुआं पुलिस और एसओजी की टीम ने सुभाष नगर बैरियर पर चेकिंग अभियान के दौरान रोडवेज बस (UK-06PA-1371) से 05 तस्करों को पकड़ा। ये सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के बहेड़ी से नशीले इंजेक्शन खरीदकर हल्द्वानी में सप्लाई करने आ रहे थे।

गिरफ्तार आरोपी के नाम मोहम्मद शाहबाज पुत्र इंतजार हुसैन वनभूलपुरा एनडीपीएस एक्ट में 02 मामले दर्ज।रिजवान अंसारी पुत्र साहिबे आलम (वनभूलपुरा) – एनडीपीएस एक्ट में 02 मामले दर्ज।मोहम्मद साहिल उर्फ जुनैद (वनभूलपुरा) – चोरी के 02 मामले दर्ज।फैजान मलिक पुत्र अब्दुल फहीम ,वनभूलपुरा मोहम्मद शमी पुत्र मोहम्मद शफी (वनभूलपुरा)  एनडीपीएस एक्ट में 03 मामले दर्ज।पुलिस ने आरोपीयों  से 170 नशीले इंजेक्शन Buprenorphin,170 नशीले इंजेक्शन Avil ,कुल 340 नशीले इंजेक्शन बरामद किए।

स्कूटी में छिपाकर चरस तस्करी कर रहा था आरोपी, फिर गया जेल लालकुआं पुलिस ने शास्त्रीनगर, बिंदुखत्ता में एक होंडा एक्टिवा स्कूटी में 257 ग्राम चरस बरामद की। इस मामले में पुलिस ने राजेंद्र सिंह बोरा उर्फ राजू बोरा को गिरफ्तार किया, जो पहले भी मादक पदार्थों की तस्करी में जेल जा चुका है।

राजेंद्र सिंह बोरा उर्फ राजू बोरा पुत्र धन सिंह बोरा गांधीनगर, बिंदुखत्ता आरोपी पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं।पुलिस जांच में खुलासा:आरोपी ने कबूला कि वह बागेश्वर निवासी सुरेंद्र सिंह नेगी से चरस खरीदता था। पुलिस अब इस तस्करी के पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है।

और वही कालाढूंगी पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक तस्कर को दबोचा कालाढूंगी पुलिस ने हनुमान मंदिर के पास चेकिंग के दौरान 78 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी का नाम रघुनाथ पुत्र दुर्गाराम ग्राम विदरामपुर, चकलुवा

पुलिस टीम के इस शानदार काम को देखते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने 2500 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की। पुलिस टीम में एस ओजी प्रभारी संजीत राठौड़, उप निरीक्षक शंकर नयाल, हेड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह, ललित कुमार,कांस्टेबल चंद्रशेखर, अनिल शर्मा, चंदन नेगी, संतोष बिष्ट, राजेश बिष्ट, अरविंद बिष्ट समेत कई पुलिसकर्मी अभियान में शामिल रहे।

एसएसपी ने आमजन से अपील की है कि अगर कहीं भी नशे की तस्करी या सेवन हो रहा है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त उत्तराखंड की दिशा में पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है और ऐसे अभियानों को आगे भी जारी रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button