. देहरादून पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, मामा-भांजे गिरफ्तार

उत्तराखंड।हिन्दी न्यूज़ ,देहरादून पुलिस ने खनन विभाग से सेवानिवृत्त बुजुर्ग जगदीश की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए मामा-भांजे की जोड़ी को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने मृतक के खाते में जमा 25 लाख रुपये हड़पने के लिए इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया।

पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी मोहित त्यागी ने अपने मामा प्रवीण कुमार के साथ मिलकर बुजुर्ग जगदीश को इलाज के बहाने देवबंद ले गया। वहां उनकी गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया। हत्या के बाद आरोपियों ने मृतक का मोबाइल और सिम अपने कब्जे में ले लिया।

हत्या के बाद मोहित त्यागी ने जगदीश के सिम कार्ड का इस्तेमाल कर यूपीआई आईडी बनाई और उसके जरिए 13 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। पुलिस को जैसे ही इस ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली, जांच तेज कर दी गई।

देहरादून पुलिस ने आरोपी मोहित त्यागी को देहरादून से और उसके मामा प्रवीण कुमार को सहारनपुर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से 4.8 लाख रुपये नगद, चेक, एफडी दस्तावेज, मृतक का सिम कार्ड और वारदात में प्रयुक्त कार बरामद की है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया है और बताया कि वे पूरी रकम हड़पने की साजिश कर रहे थे। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है

यह मामला केवल हत्या तक सीमित नहीं था, बल्कि साइबर क्राइम का भी एक बड़ा उदाहरण है। आरोपियों ने डिजिटल बैंकिंग के जरिए मृतक के पैसों पर कब्जा करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से वे अपने मंसूबों में पूरी तरह कामयाब नहीं हो पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button