देहरादून:हिन्दी न्यूज़ ,उत्तराखंड पुलिस के ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025’ अभियान के तहत नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में थाना डोईवाला पुलिस ने ग्राम हंसुवाला में बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो तस्करों को 21.45 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित कीमत 6.50 लाख) के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान फैजान (20) और अंशुल पाल (27) के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने जब हंसुवाला क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया, तो एक संदिग्ध मोटरसाइकिल और स्कूटी को रोका गया। तलाशी के दौरान उनके पास से 21.45 ग्राम स्मैक बरामद हुई। तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और स्कूटी को भी पुलिस ने सीज कर लिया है।
दोनों तस्करों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि ये नशा कहां से लाए थे और इसे कहां सप्लाई करने की योजना थी।
देहरादून पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025’ अभियान के तहत किसी भी प्रकार के नशे की तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस जनता से भी अपील कर रही है कि यदि कहीं भी नशे की तस्करी या सेवन की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
उत्तराखंड पुलिस का यह अभियान समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।