देहरादून। हिन्दी न्यूज़ ,देहरादून पुलिस ने ताबड़तोड़ एक्शन लेते हुए रायपुर में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को मुठभेड़ में धराशायी कर दिया। मात्र 50 सेकंड में सर्विस सेंटर लूटने वाले यह अपराधी पुलिस के सामने 60 सेकंड भी टिक नहीं पाए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश मारा गया, जबकि दूसरा घायल हो गया और तीसरे को गिरफ्तार कर लिया गया।
सोमवार रात रानीपोखरी थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध स्कूटी सवार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश बैरियर तोड़ते हुए जंगल की ओर भाग निकले। पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश मौके पर ढेर हो गया, जबकि दूसरा घायल हो गया और तीसरा गिरफ्तार कर लिया गया।
घायल बदमाश को पुलिस ने तत्काल जॉलीग्रांट हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी तमंचा, चार जिंदा कारतूस और दो खोखे बरामद किए।
पुलिस जांच में पता चला कि पकड़े गए बदमाश हाल ही में 11 मार्च 2025 को रायपुर थाना क्षेत्र के जन सेवा केंद्र में हुई लूट की घटना में शामिल थे। इन पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
आरोपियो के साहिल (22 वर्ष), पुत्र यूनुस – निवासी मोहल्ला सासनगंज, थाना चांदपुर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश। (घायल)कामिल (50 वर्ष), पुत्र कयूम – निवासी मोहल्ला सासनगंज, थाना चांदपुर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश। को गिरफ्तार किया गया है।
मुठभेड़ में घायल साहिल के हाथ और पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की स्कूटी भी बरामद कर ली है।मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और विस्तृत जानकारी ली। अधिकारियों ने जॉलीग्रांट अस्पताल जाकर घायल बदमाश की स्थिति की भी जानकारी प्राप्त की।
शहर में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए देहरादून पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। हाल की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है और जनता में पुलिस की सख्ती को लेकर विश्वास बढ़ा है। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।।