जंतर मंतर पर वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ विशाल विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली।हिन्दी न्यूज़ ,देशभर के मुस्लिम संगठनों और जमातों ने सोमवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर एकजुट होकर वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जमीयत उलमा-ए-हिंद, जमात-ए-इस्लामी हिंद, केंद्रीय जमीयत अहल-ए-हदीस समेत कई बड़े संगठन शामिल हुए।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वक्फ संशोधन विधेयक मुस्लिम समुदाय की धार्मिक और सामाजिक धरोहर पर हमला है। यह विधेयक वक्फ संपत्तियों के अधिकार को कमजोर करने वाला है और इसके जरिए सरकार को मनमानी करने का रास्ता मिल जाएगा।

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने कहा,“यह विधेयक वक्फ संपत्तियों को जबरन अपने नियंत्रण में लेने की साजिश है। सरकार इसे गलत तरीके से संसद में पास कराने की कोशिश कर रही है, लेकिन हम इसका हर स्तर पर विरोध करेंगे।”

विरोध प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार ने यह विधेयक एकतरफा तरीके से संसद में पेश किया और जब विपक्ष ने विरोध किया, तो इसे संयुक्त संसदीय समिति (JPC) को भेज दिया गया। लेकिन वहां भी निष्पक्षता नहीं बरती गई और अब फिर से सरकार इसे संसद में लाने जा रही है।

जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा,“यह विधेयक सिर्फ एक समुदाय नहीं, बल्कि देश के संविधान की धर्मनिरपेक्षता पर भी हमला है। हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे और हर संभव तरीके से विरोध जारी रहेगा।”

प्रदर्शन में हर मसलक और हर मकतब-ए-फिक्र के लोग शामिल हुए, जिससे सरकार तक यह स्पष्ट संदेश पहुंचे कि पूरा मुस्लिम नेतृत्व इस विधेयक के खिलाफ एकजुट है।

जमात-ए-इस्लामी हिंद के अध्यक्ष सैयद सादातुल्लाह हुसैनी ने कहा,“सरकार को यह समझना चाहिए कि वक्फ संपत्तियां मुसलमानों की धरोहर हैं और इनके साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

वक्फ संशोधन विधेयक को तुरंत वापस लिया जाए।वक्फ बोर्डों की स्वायत्तता बरकरार रखी जाए।सभी वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।सरकार मुसलमानों से इस विषय पर संवाद करे और उनकी राय को महत्व दे।इस विरोध प्रदर्शन के बाद मुस्लिम संगठनों ने ऐलान किया कि वे इस मुद्दे पर देशव्यापी अभियान चलाएंगे और जरूरत पड़ने पर कानूनी लड़ाई भी लड़ेंगे।

क्या सरकार इस विरोध के बाद कोई कदम उठाएगी या नहीं? यह देखना दिलचस्प होगा। लेकिन एक बात तय है ,वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर मुसलमानों की चिंता और नाराजगी अब खुलकर सामने आ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button