पंचायत सामान्य निर्वाचन तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी की प्रेस वार्ता

नैनीताल,हिन्दी न्यूज़ ,मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अशोक कुमार पांडेय ने मंगलवार को नगर निगम सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के माध्यम से पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में मतदाता सूची के सत्यापन एवं संशोधन के लिए बैठकें आयोजित की जा रही हैं।

सीडीओ ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रशासकों की देखरेख में बैठकों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मतदाता सूची को सार्व जनिक रूप से प्रदर्शित किया जा रहा है। इस दौरान मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधित करने या हटाने के लिए तीन प्रकार के फॉर्म उपलब्ध कराए जा रहे हैं । प्रपत्र,2 (परिवर्धन),प्रपत्र-3(संशोधन),प्रपत्र-4 (विलोपन)

इच्छुक व्यक्ति निशुल्क फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं और उसे भरकर संबंधित संगणक (डाटा एंट्री ऑपरेटर) को जमा कर सकते हैं।संगणक द्वारा सभी प्राप्त आवेदनों को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ERO) व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (AERO) को सौंपा जाएगा।

तत्पश्चात, अनुमोदन के लिए यह आवेदन पंचस्थानि चुनावालय, नैनीताल भेजे जाएंगे, जहाँ से जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग को अंतिम स्वीकृति हेतु प्रेषित किया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखंड के निर्देशानुसार जिले के सभी विकास खंडों में 22 मार्च 2025 तक एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसका उद्देश्य त्रुटिहीन, शुद्ध और संपूर्ण निर्वाचक नामावलियों को तैयार करना है।

सीडीओ ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव के लिए पर्याप्त संख्या में मतपेटियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा चुकी है। इसके अलावा, अन्य आवश्यक तैयारियाँ भी पंचस्थानीय चुनावालय द्वारा की जा रही हैं।उन्होंने निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

 

पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और मतदाता सूची को सही, स्पष्ट एवं अद्यतन करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इच्छुक मतदाता निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने नाम जोड़ने, संशोधन या हटाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button