स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश की 84वीं जयंती की पूर्व संध्या रोज़ा इफ्तार का आयोजन

हल्द्वानी।हिन्दी न्यूज़ ,कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड की पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय डॉ. इंदिरा हृदयेश की 84वीं जयंती की पूर्व संध्या पर एक विशेष रोज़ा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन पूर्व राज्य मंत्री सुहैल अहमद सिद्दीकी के द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता और शहर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

इस अवसर पर हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि रोज़ा इफ्तार केवल धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह आपसी प्रेम, भाईचारे और सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने का एक जरिया भी है। उन्होंने कहा, “ऐसे आयोजनों से समाज में एकता और मेलजोल बढ़ता है, जो वर्तमान समय में और भी आवश्यक हो गया है।”

उन्होंने रमज़ान के इस पवित्र महीने की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह महीना संयम, दया और सेवा की सीख देता है। रमज़ान के दौरान किए गए नेक कार्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम बनते हैं।

विधायक सुमित हृदयेश ने इस सफल आयोजन के लिए पूर्व राज्य मंत्री श्री सुहैल अहमद सिद्दीकी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय डॉ. इंदिरा हृदयेश का जीवन समाज सेवा और जनकल्याण को समर्पित था और ऐसे आयोजनों के माध्यम से उनके विचारों को आगे बढ़ाया जा सकता है।

रोज़ा इफ्तार कार्यक्रम में कई प्रमुख कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिम्‍वाल, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष मधू सांगुड़ी, इकबाल भारती, सतीश नैनवाल, संजू उप्रेती, दीप पाठक, नीमा भट्ट, नरेश अग्रवाल, गणेश उपाध्याय, मयंक भट्ट, मलय बिष्ट, संदीप भैसोड़ा, जमीर ख़ान, हसीन खान वारसी, अखलाख हुसैन, अजीम अहमद, अली सिद्दीकी सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

इस कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि धार्मिक और सामाजिक आयोजनों से समाज में एकता और भाईचारे को बल मिलता है। हल्द्वानी में आयोजित यह रोज़ा इफ्तार कार्यक्रम न केवल धार्मिक समर्पण का प्रतीक बना, बल्कि इससे समाज में प्रेम और सौहार्द का भी संचार हुआ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button