हल्द्वानी,हिन्दी न्यूज़ ,पूर्व कैबिनेट मंत्री और उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहीं स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश की 84वीं जयंती जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी ने “स्मृति दिवस” के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वराज आश्रम में डॉ. इंदिरा हृदयेश के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इस दौरान पूरा सभागार “इंदिरा हृदयेश अमर रहें” के नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आंखें अपनी प्रिय नेता को याद कर नम हो गईं। कांग्रेस नेताओं ने उनके व्यक्तित्व, विचारधारा और जनसेवा के प्रति समर्पण को याद करते हुए उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी से दशकों से जुड़े वयोवृद्ध नेताओं को सम्मानित किया गया। इन वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया और उनके योगदान की सराहना की गई। इसके बाद सभी को मिष्ठान वितरित किया गया।
सम्मानित किए गए प्रमुख वरिष्ठ कांग्रेसजनों में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, एन.बी. गुणवंत, शोभा बिष्ट, राजो टंडन, दीप चंद्र पाठक, किशन डालाकोटी, इकबाल भारती, हरीश लाल वैध, ज्ञानी हरपाल सिंह, नजाकत खान, आबिद अली, दिनेश चौहान, ललित मोहन पांडे, नरेंद्र सजवाण, अवध विहारी शर्मा, नरेश अग्रवाल, ताहिर अली, हरिनंदन शर्मा सहित कई अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश के पुत्र एवं हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि उनकी माता का योगदान प्रदेश और हल्द्वानी के विकास में अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा, “मां की कमी हमेशा खलती है, लेकिन मैं उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। हल्द्वानी के विकास के लिए जो योजनाएं उन्होंने सोची थीं, उन्हें हम सब मिलकर पूरा करेंगे। यही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल ने की, जबकि संचालन महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट ने किया। इस अवसर पर कांग्रेस के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें हेमन्त बगड़वाल, सतीश नैनवाल, जीवन कार्की, समाजसेवी गोविंद बिष्ट, जिला महामंत्री मलय बिष्ट, महिला महानगर अध्यक्ष मधु सांगूड़ी, भावना पाठक, विमला सांगूड़ी, पुष्पा मेहता, गोविंदी लोबियाल, गीता बहुगुणा, मीमांशा आर्य, दीपा गोस्वामी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख भोला भट्ट, प्रकाश पांडे, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री सुहैल सिद्दीकी, हेम दुर्गापाल, महानगर कोषाध्यक्ष कन्नू परगाई, ब्लॉक अध्यक्ष मोहन बिष्ट, हेम पांडे, जाकिर हुसैन, मयंक भट्ट, पार्षद रवि जोशी, मोना शर्मा, हरगोविंद रावत, शकील सलमानी, एडवोकेट धर्मवीर, पूर्व पार्षद विनोद दानी, गिरीश पाण्डे, गोविंद बगड़वाल, कैलाश साह, हेमन्त साहू, विनोद कुमार पिंनु, दिवेश तिवारी, तस्कीन अहमद, सुशील डुंगराकोटी, जिज्ञासु भट्ट, नितिन भट्ट, मनोज भट्ट, बबलू बिष्ट, गणेश टम्टा, शंकर कोहली, लक्ष्मीकांत, संदीप जोशी, संजू उप्रेती, संदीप भैसोड़ा, संदीप बिनवाल, अशोक जोशी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश के कार्यों और उपलब्धियों को याद किया। उन्होंने कहा कि बतौर कैबिनेट मंत्री उन्होंने उत्तराखंड के विकास में अहम योगदान दिया। विशेष रूप से हल्द्वानी को एक विकसित शहर बनाने के उनके प्रयासों को कांग्रेसकार्यकर्ताओं ने सराहा।
इस कार्यक्रम ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट किया और सभी ने डॉ. इंदिरा हृदयेश के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन “इंदिरा हृदयेश अमर रहें” के नारों के साथ हुआ।