नशे से बचाने की मुहिम: पुलिस ने तस्कर को नशीले इंजेक्शन संग दबोचा

♦हल्द्वानी।हिन्दी न्यूज़ ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के अंतर्गत पुलिस लगातार नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में वनभूलपुरा पुलिस ने एक आरोपी को 42 नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है।

एसएसपी नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले में युवाओं को नशे की लत से बचाने के उद्देश्य से सख्त अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण और वनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखते हुए चेकिंग अभियान तेज कर दिया था।

पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को बनभूलपुरा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने मोहम्मद फुरकान (23) पुत्र मोहम्मद शफी, निवासी लाइन नंबर 8, अब्दुल्ला बिल्डिंग के सामने, वार्ड नंबर 21, बनभूलपुरा को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से कुल 42 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए, जिनमें,21 इंजेक्शन Buprenorphine Hydrochloride (2 ml) 21 इंजेक्शन Pheniramine Maleate (10 ml)बरामद हुए। ये इंजेक्शन नशे के रूप में इस्तेमाल किए जाते हैं और इनकी बिक्री अवैध रूप से की जाती है।

पुलिस ने आरोपी मोहम्मद फुरकान को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ कोतवाली लालकुआं में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी इन इंजेक्शनों को कहां से लाता था और किन-किन लोगों को इसकी सप्लाई करता था।

वनभूलपुरा थाना प्रभारी  नीरज भाकुनी ने कहा कि क्षेत्र में नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि युवाओं को नशे की लत से बचाया जा सके।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक मनोज यादव,कांस्टेबल नरेंद्र गिरी,कांस्टेबल हरीश ,कांस्टेबल विनोद नाथ शामिल रहे।पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि उन्हें अपने आसपास नशे से संबंधित किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इससे नशा तस्करों पर नकेल कसी जा सकेगी और समाज को इस बुरी लत से बचाया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button