हल्द्वानी:हिन्दी न्यूज़ ,कुमाऊं कमिश्नर और मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने नगर निगम हल्द्वानी के सफाई कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट से लेकर वार्ड स्तर तक की सफाई को लेकर सख्त निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि लीगेसी वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के माध्यम से कूड़ा निस्तारण की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जाए। साथ ही, एनटीपीसी को इस कार्य में आवश्यक सभी सहयोग देने को कहा।
सड़कों की सफाई के लिए खरीदी गई जटायु मशीन में आई तकनीकी खराबी को जल्द से जल्द ठीक कर उपयोग में लाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, कमिश्नर ने सभी वार्डों में तैनात सफाई कर्मचारियों की मॉनिटरिंग को लेकर भी सख्त रुख अपनाया और हर वार्ड में बायोमेट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य करने के निर्देश दिए। जो सफाई कर्मचारी अपने कार्य में लापरवाही बरतेंगे, उनका वेतन रोका जाएगा।
कमिश्नर रावत ने निर्देश दिया कि सफाई व्यवस्था में बेहतरीन कार्य करने वाले कर्मचारियों को हर महीने सम्मानित किया जाए। उन्होंने नगर आयुक्त को यह सुनिश्चित करने को कहा कि गर्मी के मौसम में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। शहर की नालियों में जलभराव न हो और गंदगी जमा न हो।
बरसात से पहले शहर के सभी बड़े नालों की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। अगर इस कार्य के लिए ठेकेदारों से सफाई कराई जाती है, तो काम शुरू होने से पहले और बाद में उसकी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी अनिवार्य होगी। इसी के आधार पर ठेकेदारों को भुगतान किया जाएगा। कमिश्नर ने यह भी कहा कि वह स्वयं नालियों की सफाई का निरीक्षण करेंगे।
कमिश्नर ने प्रतिबंधित पॉलीथीन पर रोक लगाने के लिए नियमित अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके अलावा, शहर में वेंडिंग जोन बनाए जाने की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसे जल्द पूरा करने को कहा, जिससे नगर निगम की आय में वृद्धि हो।
कमिश्नर ने निर्देश दिया कि जो व्यवसायिक प्रतिष्ठान या दुकानदार अपने कूड़े को एकत्र कर सड़क पर फेंकते हैं, उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाए। साथ ही, शहर में अतिक्रमण कर बनाई गई नालियों को हटाने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए।नगर निगम के तहत अब घर-घर से कूड़ा उठाने की योजना को प्राथमिकता दी जाएगी। नगर में बचे हुए 16 कूड़ेदान धीरे-धीरे हटाए जाएंगे, जिससे शहर को डस्टबिन-मुक्त बनाया जा सके।
इस समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।