हल्द्वानी,हिन्दी न्यूज़ शहर के बीचोंबीच स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में हुई चोरी की घटना का हल्द्वानी पुलिस ने महज 10 घंटे में खुलासा कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के सख्त निर्देशों पर कार्य करते हुए पुलिस टीम ने शातिर अभियुक्त को चोरी की गई सभी मूर्तियों और नकदी समेत गिरफ्तार कर लिया।
बताते चलें की दिनांक 16 अप्रैल की रात अज्ञात चोर द्वारा कोतवाली परिसर के निकट स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर का दरवाजा तोड़कर भगवान गणेश की मूर्ति, शिवलिंग, शिव परिवार, विभिन्न पूजा सामग्रियाँ व लगभग 2000 रुपये नकद चोरी कर लिए गए थे। इस संबंध में वादी भावेश जोशी ने कोतवाली हल्द्वानी अज्ञात चोर के विरुद्ध तहरीर दी थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने तत्काल एसपी सिटी हल्द्वानी को चोर की शीघ्र गिरफ्तारी व चोरी गए सामान की बरामदगी के निर्देश दिए। एएसपी प्रकाश चंद्र और सीओ नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम ने सुरागरसी, पतारसी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध की पहचान कर आज दिनांक 17 अप्रैल को प्रेम टॉकीज के सामने निर्माणाधीन बिल्डिंग से रिजवान पुत्र इस्तियाक (उम्र 21 वर्ष), निवासी वार्ड नं. 14, जवाहरनगर, थाना बनभूलपुरा को गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त रिजवान के पास से चोरी गया सारा सामान बरामद हुआ, जिसमें शामिल हैं गणेश जी की पीलीधातु की मूर्ति शिवलिंग व त्रिशूल पीलीधातु,तांबे के बड़े और छोटे दीपक,तांबे के बड़े और छोटे लोटे,दो पीतल के सिंहासन,तांबे की बड़ी व छोटी परात, गोलज्यू महाराज, नाग, गदा, बांसुरी, नटराज, नंदी बैल आदि की पीलीधातु की मूर्तियाँ,नकद 1500 रुपये।
गिरफ्तार अभियुक्त रिजवान पर पहले से ही हल्द्वानी थाना क्षेत्र में कुल 11 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें चोरी, आर्म्स एक्ट और आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कई मामले शामिल हैं, जिनमें वह पहले भी जेल जा चुका है।
गिरफ्तारी टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक महेन्द्र प्रसाद (कोतवाली हल्द्वानी)उप निरीक्षक अनिल कुमार (चौकी प्रभारी, भोटिया पड़ाव), कानी, अनिल गिरीधी,रेन्द्र सिंह अधिकारी शामिल रहे