ग्राम गुजरौड़ा में पहुंचीं अपर सचिव जल संकट और ग्रामीण समस्याओं के समाधान को लेकर दिए सख्त निर्देश

हल्द्वानी,हिन्दी न्युज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों की कड़ी में गुरुवार को अपर सचिव परिवहन, सतर्कता, नियोजन एवं कार्मिक विभाग, श्रीमती रीना जोशी ने फतेहपुर एवं गुजरौड़ा गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम सभा गुजरौड़ा की प्रमुख समस्याओं को न केवल गंभीरता से सुना, बल्कि उनके त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

ग्राम सभा गुजरौड़ा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत बिछाई गई पेयजल लाइन की स्थिति पर जब ग्रामीणों ने बताया कि एक साल पूर्व लाइन बिछने के बावजूद आज तक पानी नहीं पहुंचा, तो अपर सचिव ने इस पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने जेजेएम से जुड़े विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 मई तक हर हाल में पानी की आपूर्ति शुरू करवाई जाए, अन्यथा लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासक ऋतु जोशी ने अपर सचिव को गांव की अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया। जिनमें प्रमुख रूप से निम्न बिंदु शामिल रहे। बरसाती, गैरागांजा, नवाड़ सैलानी और फतेहपुर को जोड़ने वाले मार्ग पर स्थित बावनडाट क्षेत्र में पुल निर्माण की मांग को गंभीरता से लेते हुए रीना जोशी ने संबंधित अधिकारियों से प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा। तोक नवाड़ सैलानी तक सड़क निर्माण की आवश्यकता पर भी चर्चा हुई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि प्रस्ताव बनाकर कार्यवाही प्रारंभ की जाए। गुजरौडां गैरागांजा आदि क्षेत्रों में बाढ़ से बचाव के लिए जाल एवं ब्लॉक निर्माण की आवश्यकता जताई गई। अपर सचिव ने इन पर कार्य योजना तैयार कर शीघ्र क्रियान्वयन के निर्देश दिए।

 

फतेहपुर ग्राम सभा में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने आवासों और पेयजल टैंक की स्थिति का भी निरीक्षण किया गया। साथ ही महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों की गतिविधियों और स्वरोजगार योजनाओं में सरकारी मदद के बारे में जानकारी ली गई। उन्होंने महिला समूहों को सरकारी योजनाओं से अधिकाधिक जुड़ने की प्रेरणा दी।

निरीक्षण के दौरान डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी, एसडीएम रेखा कोहली, बीडीओ तनवीर असगर, जिला विकास अधिकारी अनुलेखा बिष्ट और डीएन कांडपाल समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

अपर सचिव ने कहा:“ग्रामवासियों को योजनाओं का लाभ मिलना ही हमारी प्राथमिकता है। जो भी अधिकारी या विभाग लापरवाही करेगा, उस पर निश्चित कार्रवाई की जाएगी।”


गौरतलब है कि अपर सचिव रीना जोशी का यह दौरा न केवल ग्रामवासियों की समस्याओं को समझने का माध्यम बना, बल्कि सरकारी योजनाओं की जमीनी सच्चाई को उजागर कर उनके शीघ्र समाधान का भरोसा भी दिला गया। अब देखना होगा कि 15 मई तक पानी की आपूर्ति समेत अन्य वादे कितनी तेजी से पूरे होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button