नैनीताल।हिंदी न्यूज उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में सक्रिय अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के सरगना ओम शर्मा उर्फ अंशु व उसके पांच अन्य साथियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की गई है। थाना बनभूलपुरा पुलिस ने गैंग लीडर व उसके सभी सहयोगियों के खिलाफ गिरोबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम अंतर्गत मामला दर्ज किया है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा दिए गए सख्त निर्देशों के क्रम में की गई, जिसमें उन्होंने अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निकट पर्यवेक्षण में अंजाम दिया गया।
बताते चलें कि थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में वर्ष 2024 में बनभूलपुरा पुलिस द्वारा 16 सितंबर को इस गिरोह के पांच सक्रिय सदस्यों कुबैर सिंह उर्फ अमन, सलीम अली, ध्रुव शर्मा उर्फ गुन्नू, रवि सिंह और संदीप मौर्या को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों के कब्जे से 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई थीं, जिनकी चोरी हल्द्वानी, मुखानी, लालकुँआ, ट्रांजिट कैंप व रुद्रपुर क्षेत्रों से की गई थी।
गिरोह का सरगना ओम शर्मा उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के कई जिलों में संगठित रूप से वाहन चोरी एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था। गिरोह के सदस्य चोरी के जरिए अवैध धन कमाकर आर्थिक व भौतिक लाभ अर्जित कर रहे थे। इस गिरोह के खिलाफ आम लोगों में इतना भय था कि वे इनके विरुद्ध गवाही देने से भी कतराते थे।
गिरोह के सदस्यों का एक लम्बा आपराधिक इतिहास रहा है। जैसे ओम शर्मा उर्फ अंशु उम्र 24, निवासी नंदग्राम,गाजियाबाद)बनभूलपुरा, हल्द्वानी, रुद्रपुर और किच्छा थानों में कुल 4 मुकदमे दर्ज।अपराधों में वाहन चोरी, शस्त्र अधिनियम के तहत मामले शामिल। कुबैर सिंह उर्फ अमन (उम्र 19, पौड़ी गढ़वाल)बनभूलपुरा व रुद्रपुर में कुल 3 केस दर्ज।सलीम अली (उम्र 22, किच्छा, उधम सिंह नगर)वाहन चोरी, आर्म्स एक्ट व अन्य अपराधों में कुल 4 मुकदमे दर्ज।ध्रुव शर्मा उर्फ गुन्नू (उम्र 20, लालपुर, उधम सिंह नगर)तीन अलग-अलग थानों में चोरी और गिरोहबंदी के मुकदमे दर्ज।रवि सिंह (उम्र 19, इटऊवा, बरेली)बनभूलपुरा व रुद्रपुर थानों में 4 मुकदमे, जिनमें शस्त्र अधिनियम भी शामिल।संदीप मौर्या (उम्र 21, लालपुर, किच्छा)दो मुकदमे गैंगस्टर एक्ट और संगठित अपराधों के तहत दर्ज।
गिरोह की बढ़ती आपराधिक गतिविधियों और समाज में उत्पन्न भय को देखते हुए थानाध्यक्ष बनभूलपुरा द्वारा गैंग चार्ट तैयार कर जिलाधिकारी नैनीताल के अनुमोदन के बाद यह कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि ऐसे संगठित अपराधों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा।
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि समाज में भय और असुरक्षा फैलाने वाले संगठित अपराधियों के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार की कठोर कार्यवाही की जाएगी।