24 घंटे में दो मोबाइल चोर गिरफ्तार, तीन मोबाइल फोन और नगदी बरामद

ल्द्वानी/लालकुआं।हिंदी न्यूज़, नैनीताल पुलिस की सक्रियता एक बार फिर रंग लाई है। कोतवाली लालकुआं और थाना बनभूलपुरा पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर दो शातिर मोबाइल चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गए तीन मोबाइल फोन और 1000 की नगदी बरामद की है।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के स्पष्ट निर्देशों पर पुलिस ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। कार्रवाई की निगरानी अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी और क्षेत्राधिकारी लालकुआं/हल्द्वानी द्वारा की गई, जबकि पुलिस टीमों का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक लालकुआं दिनेश फर्त्याल और थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने किया।

“लालकुआं – घर से मोबाइल और नगदी चोरी”

बताते चलें कि जसवीर सिंह, निवासी गायत्री कॉलोनी, हल्दुचौड़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 17-18 अप्रैल की रात्रि अज्ञात चोर ने उनके घर में घुसकर दो मोबाइल फोन और 1000 नगदी चुरा ली। इस पर FIR  कर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पुलिस टीम ने जांच में तेजी दिखाते हुए आरोपी शंकर दत्त पांडे, निवासी ग्राम खेती, जिला अल्मोड़ा को सोयाबीन फैक्ट्री के सामने यात्री प्रतीक्षालय के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी गए दो मोबाइल और ₹1000 नगद बरामद हुए।पुलिस टीम में ,उप निरीक्षक शंकर नयाल,कांस्टेबल मनीष कुमार,कांस्टेबल रामचंद्र प्रजापति शामिल रहे।

वही बनभूलपुरा  रेलवे स्टेशन के बाहर से मोबाइल चोरी  की शिकायत करते हुए लोकेश पंत ने बताया कि  रात को हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के बाहर उनका Samsung Galaxy S23 (सफेद रंग) चोरी हो गया। जांच में जुटी पुलिस ने दानियाल पुत्र जमीर अहमद, निवासी इन्द्रानगर को स्लॉटर हाउस के पीछे गौला पार्किंग क्षेत्र से गिरफ्तार कर उसके पास से मोबाइल बरामद किया।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज यादव,कांस्टेबल मौ. यासीन,कांस्टेबल भूपेन्द्र जेष्ठ शामिल रहे।

नाबालिग को वाहन चलाना पड़ा महंगा, पिता पर दर्ज हुआ मुकदमा”

नैनीताल पुलिस ने एक और अहम कार्रवाई करते हुए नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। थानाध्यक्ष बनभूलपुरा  निरज भाकुनी के नेतृत्व में 18 अप्रैल को चैकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान एक 14 वर्षीय नाबालिग को मोटरसाइकिल (UK04 AP 1351) चलाते हुए पकड़ा गया। वाहन को मौके पर सीज कर लिया गया। जांच में सामने आया कि यह मोटरसाइकिल नाबालिग को उसके पिता (निवासी बनभूलपुरा, हल्द्वानी) द्वारा दी गई थी।पिता के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया, जिसमें तीन साल की सज़ा और ₹25,000 जुर्माने का प्रावधान है। साथ ही, नाबालिग का ड्राइविंग लाइसेंस 25 वर्ष की आयु तक जारी नहीं किया जा सकेगा।

बताते चलें कि इससे पहले भी उक्त नाबालिग का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह खतरनाक तरीके से कार चलाता हुआ दिखा था। पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कानूनी कार्यवाही कर रही है।

जनपद नैनीताल पुलिस ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दें। यह न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि स्वयं बच्चों और समाज के लिए भी बड़ा खतरा है। नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button