हल्द्वानी। हिंदी न्यूज़ नैनीताल रोड पर मंगलवार को काठगोदाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत कॉलटेक्स के पास एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार में जा रही बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
मृतकों की पहचान 32 वर्षीय शोबन सिंह और 45 वर्षीय योगेंद्र बिष्ट के रूप में हुई है। दोनों युवक सिडकुल स्थित ब्रिटानिया फैक्ट्री में कार्यरत थे और ड्यूटी समाप्त करने के बाद घर लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा दोपहर के समय हुआ जब बाइक सवार युवक कॉलटेक्स के पास तेज रफ्तार में हल्द्वानी की ओर जा रहे थे। अचानक बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें ब्रजलाल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही काठगोदाम थाना प्रभारी दीपक बिष्ट पुलिस टीम के मुंह साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस हादसे ने एक बार फिर हल्द्वानी शहर में तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा की लचर व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कॉलटेक्स क्षेत्र पहले भी कई हादसों का गवाह बन चुका है, लेकिन आज तक इस इलाके में ट्रैफिक कंट्रोल या गति सीमा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं।
दो जवान लोगों की अचानक मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। फैक्ट्री में काम करने वाले सहकर्मियों और पड़ोसियों ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। लोगों की मांग है कि प्रशासन तत्काल प्रभाव से इस क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर, ट्रैफिक संकेतक और नियमित निगरानी की व्यवस्था करे ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे रोके जा सकें।