“चोरों की खैर नहीं! एसएसपी नैनीताल पुलिस का तगड़ा एक्शन दो शातिर गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद”

हल्द्वानी,हिंदी न्यूज़।नैनीताल पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चोरी की वारदात में शामिल दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देशन में गठित विशेष पुलिस टीम ने एसओजी और मुखानी थाना पुलिस की मदद से इन दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर चोरी के आभूषण और अन्य कीमती सामान बरामद कर लिया है। 

बताते चलें कि घटना का खुलासा 25 अप्रैल 2025 को कमला भण्डारी पत्नी चंचल सिंह भण्डारी निवासी रिवर वैली, गेट नंबर 2, कमलुवागांजा थाना मुखानी ने अपने घर में हुई चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी और चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। शिकायत में बताया गया कि चोरी 17 और 18 अप्रैल की रात के बीच हुई थी।

एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी  प्रकाश चन्द्र को तत्काल एक विशेष टीम गठित करने और चोरों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इस टीम को क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुखानी  विजय मेहता और एसओजी प्रभारी श्री संजीत राठौड़ के नेतृत्व में लगाया गया।

पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें दो संदिग्ध व्यक्ति नजर आए। इसके बाद संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई और मुखबिरों को सक्रिय किया गया। 7 मई 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने एस मोड़ से यक्ष आरटीओ की ओर जा रही मधुवन कॉलोनी में एक खाली प्लॉट के पास वाहन में सवार दो व्यक्तियों को रोका। पूछताछ व तलाशी के दौरान उनके पास से चोरी का माल बरामद हुआ। इसके बाद दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान महेन्द्र पाल, पुत्र लखपत, निवासी शॉप नं. 77, गुरुनानक मार्केट, ख्याला, तिलक नगर, नई दिल्ली। मूल निवासी ग्राम अकरोली, थाना बनियाढेर, तहसील चंदौसी, जिला सम्भल, उत्तर प्रदेश। उम्र: 54 वर्ष, रामभरोसे, पुत्र सूखे कश्यप, निवासी ग्राम अकरोली, थाना बनियाढेर, तहसील चंदौसी, जिला सम्भल, उत्तर प्रदेश। उम्र: 36 वर्ष के रूप में हुई।

दोनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं। महेन्द्र पाल के खिलाफ दिल्ली समेत अन्य स्थानों पर कुल 22 मुकदमे, जबकि रामभरोसे के खिलाफ 34 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों पर चोरी, सेंधमारी व अन्य गंभीर धाराओं के मामले पूर्व में भी दर्ज हैं।

इस सराहनीय कार्य में निम्न पुलिस कर्मियों की भूमिका उल्लेखनीय रही विजय मेहता (थानाध्यक्ष, मुखानी) उप निरीक्षक. विरेन्द्र चन्द (चौकी प्रभारी,आरटीओहेडकांस्टेबल,इसरार (सीसीटीवी निरीक्षण) कानि. बलवंत, धीरज सुगड़ा, सुनील आगरी, अनूप तिवारी, रविंद्र खाती, रोहित (थाना मुखानी) कानि. चन्दन, अरविन्द, राजेश बिष्ट (एसओजी)  एसपी सिटी  प्रकाश चन्द्र ने प्रेस वार्ता के माध्यम से घटना का खुलासा करते हुए बताया कि यह गिरफ्तारी एक योजनाबद्ध और मेहनती पुलिसिंग का नतीजा है। पुलिस टीम की सक्रियता और तकनीकी सहायता से एक बड़ी वारदात का खुलासा संभव हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button