हल्द्वानी मे तीन दर्दनाक हादसे: युवती ने की आत्महत्या, बैंक कर्मचारी की संदिग्ध मौत, और ट्रक ने बग्घी चालक को रौंदा

हल्द्वानी,हिंदी न्यूज़ शहर में रविवार को तीन अलग-अलग दर्दनाक घटनाओं ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। एक ओर जहां 20 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली, वहीं दूसरी ओर एक बैंककर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। तीसरी घटना में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बग्घी चालक को कुचल डाला।

बनभूलपुरा में युवती ने की आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच

बनभूलपुरा क्षेत्र की रहने वाली 20 वर्षीय अदबशा पुत्री सरताज हुसैन ने रविवार दोपहर लगभग 2:30 बजे अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने जब उसे फंदे पर लटका देखा तो आनन-फानन में सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, मामले की गहनता से जांच की जा रही है। परिजनों से पूछताछ जारी है।

बैंककर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जहरीला पदार्थ हो सकता है कारण

मुखानी क्षेत्र में एक निजी बैंक में कार्यरत 47 वर्षीय विक्रम चौबे की मौत रहस्यमयी परिस्थितियों में हो गई। रविवार सुबह वह घर से निकले थे और कुछ घंटों बाद उनका शव सड़क किनारे एक दुकान के पास पड़ा मिला। एक टेंपो चालक ने उन्हें अचेत अवस्था में देख अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रारंभिक जांच में पुलिस को संदेह है कि मौत का कारण किसी जहरीले पदार्थ का सेवन हो सकता है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। विक्रम के परिजनों का कहना है कि वह मानसिक रूप से मजबूत थे और आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकते। परिवार और शुभचिंतकों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

तेज रफ्तार ट्रक ने बग्घी चालक को रौंदा, मौके पर मौत

बरेली रोड पर रविवार शाम एक शादी समारोह में दूल्हे को ले जाने जा रहे बग्घी चालक शाहिद (55) पुत्र अब्दुल नवी को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। शाहिद उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के जटपुरा गांव का निवासी था और एक माह पूर्व ही रोजगार की तलाश में हल्द्वानी आया था।

मिलन बैंक्वेट हॉल के पास बग्घी मोड़ते समय ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे उसके दोनों पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। राहगीरों ने उसे घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। तीनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है  हल्द्वानी में एक ही दिन हुई इन हृदयविदारक घटनाओं ने पूरे शहर को शोक और चिंता में डाल दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button