हल्द्वानी में अमरदीप चौधरी की भव्य ताजपोशी, वाल्मीकि समाज के सरपंचों ने बढ़ाया गौरव”

हल्द्वानी।हिंदी न्यूज़।शहर में वाल्मीकि समाज की एकता, जागरूकता और संगठनात्मक शक्ति का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला जब आज शकुंतलम बैंक्वेट हॉल, रामपुर रोड, हल्द्वानी में आयोजित भव्य समारोह में श्री अमरदीप चौधरी को वाल्मीकि समाज के सरपंच पद की ताजपोशी की गई। इस ऐतिहासिक अवसर पर न सिर्फ हल्द्वानी बल्कि अल्मोड़ा, नैनीताल, भवाली, किच्छा, जसपुर, रामनगर, सितारगंज सहित कई नगरों से आए सरपंच, समाजसेवी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नैनीताल-उधमसिंह नगर से सांसद अजय भट्ट ने कहा,“मेरा वाल्मीकि समाज से वर्षों पुराना संबंध है। मैं हर सुख-दुख में इस समाज के साथ रहा हूं और आगे भी समाज की सेवा के लिए तत्पर रहूंगा।”सांसद अजय भट्ट ने  अमरदीप चौधरी को सरपंच पद की शपथ दिलाई और उन्हें समाज के उत्थान, सेवा और नशामुक्ति अभियान जैसे कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया। समाज के अन्य वरिष्ठजनों ने भी उन्हें ताज पहनाकर सम्मानित किया।

अमरदीप चौधरी ने अपने भावुक संबोधन में कहा“यह केवल एक सम्मान नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है। मैं अपने समाज के हर सदस्य के सुख-दुख में सहभागी बनूंगा और विशेष रूप से हल्द्वानी में फैल रहे नशे के खिलाफ अभियान चलाकर युवाओं को जागरूक करूंगा। समाज को नशामुक्त बनाना मेरी प्राथमिकता होगी।

कार्यक्रम का संचालन प्रभावशाली अंदाज़ में आशू पडलिया ने किया।11:30 बजे ताजपोशी कार्यक्रम आयोजित हुआ और दोपहर 1:00 बजे से प्रीतिभोज का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

आयोजन समिति में प्रमुख रूप से राम अवतार राजौर, राहत भाई, बाकेलाल भगत, रमेश चन्द्र, लाजर पडलिया, विनय पाल, महेश राजा बाबू, श्याम बाबू, योगेश राजौर, राजेश चूमा, महेश पेंटर, दया राम भगत, मोना, मंजीत, चमन उस्ताद, प्रशांत, सत्यपाल पडलिया, राजेन्द्र प्रधान सहित अनेक समाजसेवी।

समारोह में उपस्थित प्रमुख अतिथियों में अजय राजौर (पूर्व दर्जा राज्य मंत्री) ए. के. सिकंदर पावर (सरपंच-अल्मोड़ा)गिरीश भईया सरपंच नैनीताल,सतीश सरपंच-भवाली,ब्रज (चौधरी-जसपुर)राकेश कुमार सरपंच-किच्छा,राजू टांक (सरपंच-कालाढूंगी)दीप सिंह राही (राष्ट्रीय सचिव, सुवार संगठन)अश्विनी सिद्धार्थ रामनगर ,छोटेलाल सरपंच, काठगोदाम,साथ ही नगर निगम हल्द्वानी के पार्षद एडवोकेट धर्मवीर, रवि वाल्मीकि भी मौजूद रहे।

स्वागतकर्ता दल में थे,चौधरी सुरेश लाला, चौधरी रवि चिन्डालिया, चौधरी विक्रम पाल, चौधरी हरिओम, चौधरी अशोक, चौधरी रामू भारती, चौधरी दिनेश, जयकरण एफटीआई व अन्य।

जय वाल्मीकि! हर हर वाल्मीकि! जय भीम! के नारे के साथ समारोह का समापन एक सामूहिक संकल्प के साथ हुआ जिसमें समाज की एकता, विकास और युवाओं को नशे के जाल से बचाने हेतु एकजुट होकर कार्य करने का वचन लिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button