नैनीताल पुलिस का अपराधियों पर शिकंजा: शहर में शराब, स्मैक और सट्टा तस्करों की धरपकड़, दो वाहन सीज”

नैनीताल,हिंदी न्यूज़ ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद भर में अपराध और अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा चलाए गए सघन चेकिंग अभियान में तीन अलग-अलग मामलों में शराब तस्कर, स्मैक तस्कर और सट्टा संचालक को गिरफ्तार किया गया है। सभी मामलों में अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीमों ने अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों पर शिकंजा कसते हुए दो वाहनों को भी सीज किया है। सभी कार्यवाहियां अलग-अलग स्थानों पर की गईं, जिनमें पुलिस को अहम सफलता हाथ लगी।

पुलिस टीम ने स्कूटी (नंबर UK04 AD1058) से अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम धर्मेंद्र कुमार पुत्र दीपक कुमार है, जो अब्दुला बिल्डिंग, राम मंदिर बगीचा, बरेली रोड, हल्द्वानी निवासी है। अभियुक्त के पास से भारी मात्रा में शराब पकड़ी। उसे लाइन नंबर 12 चौराहा, बिजली पोल के पास से पकड़ा गया।

एक अन्य कार्रवाई में पुलिस ने सट्टा खेलवा रहे युवक राशिद पुत्र करामत हुसैन, निवासी अलीगढ़ स्कूल के पास, उत्तर उजाला, थाना बनभूलपुरा को पकड़ा। उसके पास से सट्टा पर्ची व नगद बरामद हुए। उसे इस्लाम की झोपड़ी के पास, गौला पार्किंग क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

तीसरे मामले में पुलिस टीम ने गोला बाईपास रोड के पास, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट को जाने वाले रास्ते पर स्कूटी (नंबर UK04AG7512) पर स्मैक की तस्करी कर रहे तासिफ खान पुत्र सफदर खान, निवासी पप्पू का बगीचा, वार्ड नं. 31, बनभूलपुरा को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी टीम मे थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी उपनिरीक्षक मनोज यादव,कांस्टेबल भूपेंद्र जेष्ठा,कांस्टेबल लक्ष्मण राम,कांस्टेबल दिलशाद अहमद,कांस्टेबल सुनील कुमार,कांस्टेबल महबूब अली ,कांस्टेबल हरीश रावत,कांस्टेबल मोहम्मद अतहर शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button