नैनीताल,हिंदी न्यूज़।जनपद नैनीताल में महिलाओं की सुरक्षा, कानून व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में शुक्रवार को दिन भर सत्यापन अभियान और शाम को “ऑपरेशन रोमियो” चलाया गया। इस विशेष अभियान में पुलिस ने 206 अराजक तत्वों को हिरासत में लिया, 11 वाहन सीज किए और 328 वाहन चालकों का चालान किया गया।
पूरे जिले में अभियान के दौरान एसएसपी, एसपी नगर प्रकाश चंद्र, सीओ सहित सभी थाना एवं चौकी प्रभारी खुद सड़क पर उतरे। हल्द्वानी में HN इंटर कॉलेज, सतपाल पेट्रोल पंप, भोटिया पड़ाव, पुरानी आईटी आई, बरेली रोड और रामनगर में ट्रांसपोर्ट नगर, गर्जिया, गूलर घाटी, भवानीगंज सहित कई क्षेत्रों में सघन चेकिंग की गई।
“ऑपरेशन रोमियो” के तहत होटलों, ढाबों, सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने, हुड़दंग मचाने और महिलाओं से अभद्रता करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की गई।इस दौरान 206 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस एक्ट में चालान किया गया, जिनसे कुल ₹2,250 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
अभियान के दौरान 328 ट्रैफिक नियम उल्लंघनकर्ताओं से ₹88,500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया और 11 वाहन सीज किए गए।278 लोगों का सत्यापन किया गया जिसमें 61 लोगों के सत्यापन न होने पर पुलिस एक्ट की धारा 81 के तहत कार्यवाही हुई। 7 मकान मालिकों को किराएदारों का सत्यापन न कराने पर कोर्ट चालान कर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
एसएसपी प्रहलाद मीणा ने कहा “हमारा उद्देश्य समाज को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित बनाए रखना है। असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।”उन्होंने मकान मालिकों, व्यापारियों और आम जनता से अपील की कि वे किराएदारों, मजदूरों और घरेलू नौकरों का अनिवार्य सत्यापन कराएं।
साथ ही युवाओं को अनुशासित रहने और सार्वजनिक स्थानों पर मर्यादित व्यवहार की सलाह दी गई। “सार्वजनिक स्थलों पर असामाजिक गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”