स्वराज आश्रम हल्द्वानी में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का प्रथम दिवस संपन्न, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लिया भाग

हल्द्वानी।हिंदी न्यूज। नैनिताल जिला कांग्रेस कमेटी और हल्द्वानी महानगर कांग्रेस कमेटी के सयुक्त तत्वावधान में आज स्वराज आश्रम हल्द्वानी में “कांग्रेस कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर” का सफल शुभारंभ किया गया। यह दो दिवसीय शिविर कांग्रेस कार्य कर्ताओं को पार्टी की विचारधारा, संगठनात्मक संरचना और सामाजिक सरोकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

शिविर का विधिवत शुभारंभ ध्वजा रोहण के साथ हुआ, जिसे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा और प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी नवप्रभात ने संयुक्त रूप से संपन्न किया। इस अवसर पर अपने उद्घाटन भाषण में श्री करन माहरा ने कार्यकर्ताओं को समाज सेवा, अनुशासन और जनहित के प्रति समर्पित रहने का आह्वान किया।

शिविर के पहले दिन विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन हुआ, जिनमें प्रशिक्षक मृणाल पंत और सीताराम ने संगठन की कार्यप्रणाली, नेतृत्व विकास, संवाद कला, जनसंपर्क और सामाजिक समस्याओं के समाधान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन दिया।सत्रों के दौरान कार्यकर्ताओं में गहरी रुचि और उत्साह देखा गया। प्रश्नोत्तर सत्र में प्रतिभागियों ने अपने सवाल रखे और अपने अनुभव भी साझा किए।

शिविर के प्रथम दिवस का समापन हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के सारगर्भित संबोधन के साथ हुआ। उन्होंने सभी प्रतिभागियों, प्रशिक्षकों एवं आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया और इस प्रकार के आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

शिविर में जिले भर से कांग्रेस कार्य कर्ताओं ने हिस्सा लिया। जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल और महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट ने जानकारी दी कि प्रतिभागी बिन्दुखत्ता, हल्द्वानी,लालकुआं, बरेली रोड, नैनिताल, भीमताल, भवाली, रामनगर, धारी, रामगढ़,ओखलकांडा, कालाढूंगी, गौलापार, बेतालघाट आदि क्षेत्रों से पहुंचे।

प्रशिक्षण शिविर में कई वरिष्ठ कांग्रेसजन और पदाधिकारी भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे, जिनमें पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, पूर्व विधायक ललित फर्श्वान, ललित जोशी, हेमवती नंदन दुर्गापाल, उमेश कबड़वाल, भोला भट्ट, खज़ान पांडे, मनोज शर्मा, भुवन दरमवाल, प्रताप बर्गली, सीमा टम्टा (भीमताल नगर पालिका अध्यक्ष), महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष खष्टी बिष्ट, महानगर महिला अध्यक्ष मधु सांगुड़ी, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष विशाल भोजक, सुमित लोहनी, जया कर्नाटक, मलय बिष्ट, सुहैल सिद्दीकी, तारा नेगी, कुंदन नेगी, हेम पांडे, मोहन बिष्ट, हेमन्त पाठक, संजय किरौला, महेश काण्डपाल, पुष्कर दानू, कौशलेंद्र भट्ट, देवेंद्र चुनौतिया, मीमांशा आर्य, गीता बहुगुणा, मयंक भट्ट, नीरज तिवारी, अनुपम कबड़वाल, भुवन पांडे, गिरीश पांडे, रॉकी बृजवासी, डी.के. डालाकोटी, रमेश तिवारी, अमित रावत, हेमंत बगड़वाल आदि शामिल रहें।

शिविर का दूसरा दिन भी कई महत्वपूर्ण सत्रों और संवादों के साथ आयोजित किया जाएगा, जिसमें कार्यकर्ताओं को और अधिक संगठनात्मक गहराई और जनसेवा के मूल्यों से जोड़ा जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button