मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा” का भव्य आयोजन

हल्द्वानी,हिंदी न्यूज। देवभूमि उत्तराखंड की वीर भूमि ने शनिवार को एक ऐतिहासिक दृश्य का साक्षी बना, जब हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम से लेकर शहीद पार्क तक तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। यात्रा में हजारों की संख्या में आम नागरिकों, पूर्व सैनिकों, युवाओं और मातृशक्ति ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यह यात्रा हाल ही में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा सफलतापूर्वक चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की अभूतपूर्व विजय को समर्पित रही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शहीद स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा, “ऑपरेशन सिंदूर ने यह सिद्ध कर दिया है कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्यवाही करने में पूरी तरह सक्षम है। यह नया भारत आतंकवाद को उसी की भाषा में जवाब देने में विश्वास रखता है।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि देश अब अपनी सीमाओं की रक्षा अत्याधुनिक स्वदेशी तकनीक से कर रहा है।

धामी ने कहा कि उत्तराखंड की धरती वीरों की भूमि है, जहां लगभग हर परिवार से कोई न कोई देश सेवा में समर्पित है। उन्होंने प्रदेश के युवाओं से आह्वान किया कि वे सेना के अनुशासन और शौर्य से प्रेरणा लें और राष्ट्रसेवा की ओर अग्रसर हों।

 मुख्यमंत्री ने कहा, “22 अप्रैल को पहलगाम में निर्दोष सैलानियों की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया था। प्रधानमंत्री मोदी ने तुरंत कड़ा कदम उठाते हुए आतंक की जड़ों पर सीधा वार करने के निर्देश दिए। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने न केवल आतंकियों के अड्डों को नष्ट किया बल्कि पाकिस्तान समर्थित सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया।”

 उन्होंने कहा कि ‘मेड इन इंडिया’ हथियारों ने इस अभियान में जिस तरह से अपना पराक्रम दिखाया, उससे दुनिया को भारत की सैन्य क्षमता का अहसास हुआ है। भारत अब रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन चुका है और अत्याधुनिक स्वदेशी हथियारों की ताकत से हमारी सेनाएं किसी भी चुनौती का सामना करने को तैयार हैं।

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस दौरान भावुक भी हुए। उन्होंने कहा, “मैं स्वयं एक सैनिक पुत्र हूं, और जब भी ऐसे आयोजनों में भाग लेता हूं तो गर्व से सीना चौड़ा हो जाता है, लेकिन जब शहीदों के बलिदान याद करता हूं, तो आंखें भी नम हो जाती हैं।”

इस ऐतिहासिक आयोजन में सांसद अजय भट्ट, विधायक बंशीधर भगत, दिवान सिंह बिष्ट, सरिता आर्या, राम सिंह कैड़ा, मोहन सिंह बिष्ट, मेयर गजराज बिष्ट, जिला पंचायत प्रशासक बेला तोलिया, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, रुद्रपुर मेयर विकास शर्मा सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री के जनपद आगमन पर एफटीआई हेलीपैड पर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, आईजी रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी वंदना, तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा द्वारा उनका औपचारिक स्वागत किया गया।

गौरतलब है कि यह तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा केवल एक पदयात्रा नहीं, बल्कि भारतीय सेना के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम के प्रति सम्मान और कृतज्ञता का प्रतीक बन गई। यात्रा ने यह सिद्ध कर दिया कि भारत की जनता, नेतृत्व और सेनाएं एकजुट होकर हर आतंकी चुनौती का डटकर सामना करने को तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button