उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की महत्त्वपूर्ण बैठक सम्पन्न, जनपक्षीय ताकतों को एकजुट करने का संकल्प

हल्द्वानी,हिंदी न्यूज। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की हुई बैठक में हल्द्वानी महानगर की सभी जनपक्षीय सोच की ताकतों को एक जुट करने और पार्टी को जन -जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। इस हेतु पार्टी के सक्रिय  साथी अशोक डालाकोटी के नेतृत्व में सात सदस्यीय संयोजन समिति का गठन किया गया। करीब चार घंटे चली पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं सहयोगियों की बैठक मे राज्य की अस्मिता व अवधारणा को साकार करने के लिए कांग्रेस भाजपा जैसी राज्य विरोधी पार्टियों के खिलाफ जनपक्षीय उत्तराखंड की सभी संघर्षशील सामाजिक ताकतों से एकजुट होने की अपील की।

पीलीकोठी के निकट हुई बैठक में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष  पी सी तिवारी  ने कहा कि पार्टी पिछले डेड़ दशक से  सरकार संरक्षित माफियाओं और पूंजीपतियों के खिलाफ समझौता विहीन संघर्ष चला रही है इसके कारण राज्य के जागरूक और संघर्षशील लोग पार्टी के साथ एकजुट हो रहे हैं। बैठक का संचालन करते हुए पार्टी के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी ने कहा कि उपपा सभी संघर्षशील जनपक्षीय ताकतों से राष्ट्रीय पार्टियों की जन विरोधी व पहाड़ विरोधी नीतियों के खिलाफ सशक्त राजनैतिकविकल्प तैयार करने की अपील करती है तथा पार्टी इस ओर गंभीरता प्रयास कर रही है।

 बैठक में हल्द्वानी महानगर की सभी जनपदीय सोच की ताकतों को एक जुट करने और पार्टी को जन -जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। इस हेतु पार्टी के सक्रिय .साथी अशोक डालाकोटी के नेतृत्व में सात सदस्यीय संयोजन समिति का गठन किया गया जिसमेंसंगीतापांडे,जीतेन्द्र तिवारी,सुनील पर्नवाल ,मतलूब , अमीनुरहमान, भूपाल धपोला , बी. डी . सनवाल तथा दीवान सिंह खनी शामिल हैं।

करीब चार घंटे चली पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं सहयोगियों की बैठक मे राज्य की अस्मिता व अवधारणा को साकार करने के लिए कांग्रेस भाजपा जैसी राज्य विरोधी पार्टियों के खिलाफ जनपक्षीय उत्तराखंडी सभी संघर्षशील सामाजिक ताकतों से एकजुट होने की अपील की।

बैठक में  उपपा एवं उसके सहयोगी बी डी सनवाल, दीप पाण्डे जी, कैप्टन कैलाश , लैफ्टीनेंट सुरेश मठपाल, भूतपूर्व असिस्टेंट कमांडेंटआर. पी. सिंह अशोक डालाकोटी, नेहा वेला, संगीता पांडे, जीतेन्द्र तिवारी, आसिफ , सुनील पर्नवाल , दिनेश उपाध्याय ,, अमीनुरहमान, भूपाल धपोला तथा दीवान सिंह खनी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button