लालकुआं /चोरगलिया, हिंदी न्यूज, ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के तहत नैनीताल पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में लालकुआं और चोरगलिया पुलिस ने तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की।
“लालकुआं पुलिस की कार्रवाई:108 पाउच शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार”
लालकुआं थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रात्रि गश्त के दौरान शिवपुरी नंबर 06, इमलीघाट, गौला नदी किनारे से अमरीक सिंह पुत्र सज्जन सिंह (निवासी: बसगढ़, शक्तिफार्म, सितारगंज, उधम सिंह नगर) को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से 108 पाउच अवैध कच्ची शराब (खाम) बरामद की गई। उसके खिलाफ कोतवाली लालकुआं में धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
“चोरगलिया पुलिस की दोहरी कार्रवाई: 75 लीटर शराब बरामद”
थानाध्यक्ष राजेश जोशी के नेतृत्व में चोरगलिया पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो तस्करों को गिरफ्तार किया।पहला मामला- कुलदीप सिंह उर्फ कुल्ली (35 वर्ष, निवासी: बिचुवा, नानकमत्ता, उधम सिंह नगर) के कब्जे से 51 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। उसके खिलाफ थाना चोरगलिया आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
वहीं दूसरे मामले में कुलवंत सिंह (45 वर्ष, निवासी: बिचुवा, नानकमत्ता, उधम सिंह नगर) के कब्जे से 24 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। इस मामले में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
लालकुआं और चोरगलिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाइयों में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों में उपनिरीक्षक महेंद्र राज सिंह, विजय सिंह राणा, सोमेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल जगदीश सिंह, और कांस्टेबल गौर विश्वास, मोहम्मद नाजिर, विरेंद्र रौतेला, दिलीप कुमार, भारत भूषण, दयालनाथ शामिल रहे।”
पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा, “नशा मुक्त समाज के लिए हमारी प्रतिबद्धता अटल है। युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए ऐसी कार्रवाइयां निरंतर जारी रहेंगी।”