हल्द्वानी: मानसून पूर्व नालों की सफाई तेज: जिलाधिकारी के निर्देश पर सिंचाई, नगर निगम, वन विभाग सक्रिय

हल्द्वानी,हिंदी न्यूज। मानसून से पहले प्राकृतिक आपदाओं से बचाव और सुरक्षा के लिए हल्द्वानी में विभागीय स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। जिलाधिकारी वंदना के निर्देश पर शहर के प्रमुख नालों की सफाई, चैनलाइजेशन और अन्य सुरक्षात्मक कार्य तेजी से किए जा रहे हैं, ताकि बरसात में किसी भी खतरे से बचा जा सके।

सिंचाई विभाग ने कलसिया नाले में 900 मीटर चैनलाइजेशन का कार्य पूरा कर लिया है। इस कार्य से नाले को मानसून के दौरान जल निकासी के लिए सुरक्षित कर लिया गया है। विभाग द्वारा अन्य नालों पर भी कार्य तेजी से जारी है।

नगर निगम हल्द्वानी द्वारा 7 किलो मीटर लंबे रकसिया नाले की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। अब तक 3 किलोमीटर नाले की सफाई पूरी हो चुकी है, और शेष कार्य अगले एक सप्ताह में पूरा करने का लक्ष्य है।

वन विभाग ने देवखड़ी नाले में भू-कटाव और बाढ़ नियंत्रण के लिए 13 चेक डैम बनाने का कार्य शुरू किया है, जिनमें से 8 चेक डैम पूरे हो चुके हैं। शेष डैम 10 दिनों में बनकर तैयार हो जाएंगे। इसके साथ ही नाले से मलबा हटाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

जिलाधिकारी वंदना ने सड़क निर्माण और अन्य कार्यदायी संस्थाओं को भी मानसून से पहले सभी सड़क मार्गों की बंद नालियों, कलमठों और नालों की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सुरक्षा के सभी इंतजाम करने पर जोर दिया ताकि बारिश के मौसम में किसी भी प्रकार की असुविधा या खतरे से बचा जा सके।

विभागों की यह संयुक्त पहल न केवल शहर को मानसून के लिए तैयार कर रही है, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा को भी प्राथमिकता दे रही है। कार्य की प्रगति पर जिलाधिकारी स्वयं नजर रख रही हैं, ताकि समयबद्ध तरीके से सभी तैयारियां पूरी हो सकें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button