नैनीताल,हिंदी न्यूज। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने सोमवार को नैनीताल के विभिन्न क्षेत्रों में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने मंगोली-थापला की 9.3 किलोमीटर लंबी सड़क के सुधारी करण कार्य का शिलान्यास किया, जिसकी लागत 456.25 लाख रुपये है। साथ ही, पायलट बाबा आश्रम के समीप से गेठिया गांव तक 93.50 लाख रुपये की लागत से मार्ग सुधारीकरण कार्य का भी शिलान्यास किया।
नैनीताल विधानसभा के अंतर्गत मंगोली,खमारी, थपला, जलालगांव, रोखड़ मोटर मार्ग के सतह सुधार और क्षतिग्रस्त दीवारों के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू होगा। सासंद भट्ट ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं को पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। इस सड़क के सुधारीकरण से स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।तल्ला वज़ून गांव में ऑर्गेनिक खेती की सराहना
सांसद अजय भट्ट भट्ट ने तल्ला वज़ून गांव का दौरा किया, जहां प्राकृतिक सौंदर्य और संसाधनों से भरपूर इस गांव में ऑर्गेनिक खेती को देखकर उन्होंने इसे ‘वोकल फॉर लोकल’ का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। उन्होंने स्थानीय किसानों द्वारा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की प्रशंसा की।
सांसद ने मां मनसा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर माता के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने मंदिर मार्ग के चौड़ी करण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को फोन पर आवश्यक निर्देश दिए। श्री भट्ट ने देश-विदेश से आए पर्यटकों से मुलाकात कर उनका नैनीताल में स्वागत किया और उनसे क्षेत्र के बारे में बातचीत की।
सांसद भट्ट ने पायलट बाबा आश्रम के समीप मुख्य मार्ग से पायलट बाबा कॉलेज और गेठिया गांव तक सड़क सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास किया। 93.50 लाख रुपये की लागत से होने वाले इस कार्य से क्षेत्रवासियों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी।
अपने दौरे के दौरान सांसद अजय भट्ट ने कई गांवों का भ्रमण किया और स्थानीय लोगों से मुलाकात की। उन्होंने हाल में परिवारजनों को खोने वाले परिवारों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।
इस दौरान नैनीताल विधायक सरिता आर्या, दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, हिमांशु बिष्ट, हरीश बिष्ट, पुष्कर मेहरा, संजू वर्मा सहित कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।