नैनीताल/हरिद्वार हिंदी न्यूज। उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में नशे के तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।इसक्रम में हल्द्वानी और बनभूलपुरा पुलिस ने SOG के साथ मिलकरदोअलगअलग मामलों में दो नशा तस्करों को भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है।
हल्द्वानी में पहली कार्रवाई मे हल्द्वानी की पुलिस और SOG की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान भट्ट क्रेन सर्विस, पानी की टंकी के पास, तीन पानी, हल्द्वानी में मोहम्मद शाहिद (26 वर्ष) को गिरफ्तार किया। शाहिद, जो मूल रूप से बरेली (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है और वर्तमान में बनभूलपुरा में रह रहा था, के कब्जे से 45 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए। उसके खिलाफ थाना हल्द्वानी में NDPS एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।
गिरफ्तारी टीम मे उपनिरीक्षक प्रेम राम विश्वकर्मा (चौकी मंडी, कोतवाली हल्द्वानी),उपनिरीक्षक संजीत राठौड़ (प्रभारी SOG),हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव, (SOG)कांस्टेबल ललित मेहरा चौकी मंडी कोतवाली हल्द्वानी,
वहीं थाना बनभूलपुरा में दूसरी कार्रवाई करते हुये पुलिस ने मोहम्मद फिरोज (28 वर्ष) को नशीले इंजेक्शनों की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया। फिरोज, जो मलिक का बगीचा, बनभूलपुरा का निवासी है, को जुनैद के घर के नीचे शटर के पास से पकड़ा गया। उसके कब्जे से बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए गए। फिरोज के खिलाफ NDPS एक्टके तहत मामला दर्ज किया गया। विशेष रूप से, फिरोज पहले भी 2023 में NDPS एक्ट और बनभूलपुरा में आगजनी व दंगे के मामले में जेल जा चुका है।गिरफ्तारी टीम मे थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ,उपनिरीक्षक मनोज यादव ,कांस्टेबल सुच्चा सिंह,कांस्टेबल नरेंद्र गिरी ,अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।
“हरिद्वार में नशा तस्करी पर प्रहार “
हरिद्वार में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर नशा मुक्त समाज के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत A.N.T.F., ड्रग्स विभाग और कोतवाली ज्वालापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने रजत मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। यह कार्रवाई ग्राम सराय में इमामबाड़ा चौक के पास की गई, जहां मेडिकल स्टोर संचालक रजत बब्बर को नशीली दवाओं और इंजेक्शनों की अवैध बिक्री के आरोप में हिरासत में लिया गया।आरोपी से बड़ी मात्रा में इंजेक्शन नशे के कैप्सूल और नगदी प्राप्त की गई बब्बर के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। यह कार्रवाई नशीली दवाओं के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने और समाज को नशा मुक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
नशे के खिलाफ सख्ती का संदेश नैनीताल और हरिद्वार पुलिस की इन कार्रवाइयों से स्पष्ट है कि उत्तराखंड पुलिस ड्रग्स फ्री देवभूमिमिशन-2025 को साकार करने के लिए कटिबद्ध है। दोनों जिलों में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार चल रहे अभियानों से न केवल तस्करों पर नकेल कसी जा रही है, बल्कि समाज में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता भी बढ़ रही है।