नैनीताल, हिंदी न्यूज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद नैनीताल में अवैध शराब तस्करी और मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई की है। हल्द्वानी, काठगोदाम, लालकुआं और मुखानी थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाकर पुलिस ने एक महिला सहित 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और कुल 312 पाउच/डिब्बे अवैध शराब बरामद की।
हल्द्वानी पुलिस ने सिद्धि विनायक मार्बल के पास से प्रमोद आर्य (65 वर्ष) को 52 पाउच देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कियागया गिरफ्तार करने वाली टीम मे हेड कांस्टेबल दिगम्बर सनवाल, कांस्टेबल प्रयाग जोशी शामिल रहे ।
और थाना काठगोदाम पुलिस ने मित्रपुरम कॉलोनी तिराहा, बेडीखत्ता से श्याम आर्य को 51 डिब्बे मसालेदार देशी शराब के साथ पकड़ा गया। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया।गिरफ्तार करने वाली टीम मे टीम मे उप निरीक्षक अरुण राणा, कांस्टेबल भुवन चंद्र शामिल रहे।
और थाना लालकुआं पुलिस ने सुनील कुमार (31 वर्ष) को आईटीबीपी गेट के पास से 29 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।सुमित राठौर (26 वर्ष) को गौला रोड बेरीपड़ाव से 78 पाउच कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया।दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए।गिरफ्तार करने वाली टीम मे कास्टेबल आनंद पुरी, कांस्टेबल गणेश गिरी, कांस्टेबल दिलीप कुमार (प्रथम टीम); उप निरीक्षक . कुंवर राणा, कांस्टेबल मनीष कुमार।
वहीं पुलिस ने थाना मुखानी से सुनीता, पत्नी चंद्र प्रकाश, को अमलतास तिराहा के पास से 51 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ भी आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया।गिरफ्तार करने वाली टीम मे उप निरीक्षक अविनाश मौर्य, महिला हेड कांस्टेबल पुष्पा, कांस्टेबल कुंदन शाही शामिल रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। जनपद में इस तरह की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीमें सतर्कता से कार्य कर रही हैं। नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे इस तरह की गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।।