नैनीताल: हिंदी न्यूज चोरगलिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर मोटरसाइकिल चोरी की घटना का खुलासा कर दिया। बताते चलें की कमलेश सुनाल ने थाना चोरगलिया में शिकायत दर्ज कराई थी कि 16 मई 2025 को उनकी दुकान के बाहर रामबाग चौराहे से उनकी बुलेट मोटरसाइकिल (UK04-AK-4170) अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई। इस मामले में थाना चोरगलिया में FIR कर मुकदमा दर्ज किया गया था।थानाध्यक्ष राजेश जोशी के नेतृत्व में उप-निरीक्षक महेंद्र राज सिंह और पुलिस टीम ने तत्परता से जांच शुरू की। पतारसी और सुरागरसी के आधार पर अभियुक्त तुसार कुमार, पुत्र स्व. काजल उर्फ कमल, निवासी मियांपुर, थाना मोहम्मदी, जिला लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश को चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस टीम मे उप-निरीक्षक महेंद्र राज सिंह, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, उत्तम सिंह, संदीप सिंह शामिल रहे।
“काठगोदाम पुलिस ने अवैध हथियार के साथ 19 वर्षीय युवक को किया गिरफ्तार”
काठगोदाम, नैनीताल: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर नैनीताल जिले में अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में काठगोदाम पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की।पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी नगर नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष काठगोदाम पंकज जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कोल्टेक्स से हल्द्वानी की ओर बिजली के ट्रांसफार्मर के पीछे एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध 12 बोर (पौनिया) बंदूक और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।पूछताछ में अभियुक्त की पहचान विनोद चंद्र आर्य (19 वर्ष), पुत्र गोपाल राम, निवासी ब्यूराखाम टंगर, काठगोदाम, जनपद नैनीताल के रूप में हुई। अभियुक्त के खिलाफ थाना काठगोदाम में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।पुलिस टीम मे अपर उप-निरीक्षक बीना दोसाद, कांस्टेबल करतार सिंह शामिल रहे।
नैनीताल पुलिस ने अवैध हथियार, नशे और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने का संकल्प लिया है।