नैनीताल:हिंदी न्यूज। उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक सनसनीखेज घोटाले ने सबको चौंका दिया है। माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर चल रहे सत्यापन अभियान के दौरान बनभूलपुरा पुलिस ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र रैकेट का भंडाफोड़ किया। इस घोटाले में एक हत्या के आरोपी, जो आजीवन कारावास की सजा काट चुका और वर्तमान में जमानत पर है, को जिंदा रहते हुए मृत दिखाकर फर्जी प्रमाण पत्र जारी किया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रहलाद नारायण मीणा के कड़े तेवर और सख्त निर्देशों के बाद पुलिस ने इस मामले की तह तक जाकर जांच की।
बताते चलें कि कब्रिस्तान कमेटी के कुछ पदाधिकारी मोटी रकम के लालच में जीवित लोगों और अन्य राज्यों के मृत व्यक्तियों के नाम पर जाली रसीदें बनाकर हल्द्वानी नगर निगम से फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र हासिल कर रहे थे।इस गंभीर साजिश के सामने आते ही SSP मीणा ने तुरंत सभी संदिग्ध मामलों की गहन छानबीन के आदेश दिए।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी औररजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु,मनोज कांडपाल की लिखित शिकायत पर कब्रिस्तान कमेटी के पदाधिकारी इकबाल अंसारी, उनके पुत्र तनवीर अहमद और अन्य के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में FIR दर्ज की गई। पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है, और अन्य संदिग्ध प्रकरणों की जांच भी पूरे जोर-शोर से जारी है।
नैनीताल पुलिस के मुताबिक, सत्यापन अभियान में फर्जी आधार कार्ड, फर्जी रजिस्ट्री जैसे कई अन्य घोटाले भी सामने आ रहे हैं। SSP मीणा ने चेतावनी दी, “ऐसे घिनौने फर्जीवाड़े को बख्शा नहीं जाएगा। दोषियों को कठोर सजा दिलाई जाएगी।” पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।