नैनीताल,हिंदी न्यूज। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद में इनामी और वारंटी अभियुक्तों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियानमेंकाठगोदाम और लालकुआं पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर 07 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। काठगोदाम थानाध्यक पंकज जोशी के नेतृत्व में काठगोदाम पुलिस ने माननीय न्यायालय द्वारा जारी गैर-जमानती वारंटों के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों मे अभिजीत कुमार, पुत्र अजय कुमार ,समीर पुत्र मेहबूब ,गीता देवी, पत्नी बहादुर राम सुनीता देवी, पत्नी हरिशंकर हरिशंकर, पुत्र बहादुर राम को गोलापार और दमुवाढूंगा क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी टीम मे अपर उप निरीक्षक बीना दोसाद, केदार राणा, कांस्टेबल भानु प्रताप, अशोक रावत, और सुरेंद्र सिंह शामिल रहे।
और वही लालकुआं प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में लालकुआं पुलिस ने माननीय न्यायालय नैनीताल व हल्द्वानी द्वारा जारी वारंटों के अनुपालन में 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त मोहित खोलिया, पुत्र स्व. घनानंद खोलिया, गौरव आर्या उर्फ गोरा, पुत्र राजू आर्या को हल्दूचौड़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी टीम मे उप निरीक्षक शंकर नयाल, कांस्टेबल गुरमेज सिंह, कुवेर, और मनीष कुमार शामिल रहे।