पॉश इलाके में गैंगवार का सनसनीखेज खुलासा, राजा मंडोला समेत पूरा गिरोह गिरफ्तार

हल्द्वानी,हिंदी न्यूज। उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में 23 जून को बिड़ला स्कूल के पास हल्दुपोखरा रोड पर प्रेमपुर लोशज्ञानी क्षेत्र में हुए सनसनीखेज गोलीकांड ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी। इस घटना में तीन युवक घायल हो गए थे, जिनमें से एक को गोली लगी थी। अब इस मामले में नैनीताल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी रोहित मंडोला उर्फ राजा मंडोला सहित सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल, दो मैगजीन, एक जिंदा कारतूस, और घटनास्थल से एक खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।

बताते चलें कि 23 जून  की शाम को हल्द्वानी के पॉश इलाके बिड़ला स्कूल के पास हल्दुपोखरा रोड पर करीब 20-25 बदमाशों ने एक कार सवार तीन युवकों हरीश सिंह मेहरा, गणेश दरम्वाल, और भास्कर बोरा को घेर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाशों ने पहले युवकों को कार से खींचकर जमकर पीटा और फिर गोली चला दी। इस हमले में हरीश सिंह मेहरा को गोली लगी, जबकि गणेश दरम्वाल और भास्कर बोरा लाठी-डंडों से हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई थी। हमलावरों ने पीड़ितों की कार को भी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था।घटना के बाद थाना हल्द्वानी में रोहित मंडोला उर्फ राजा मंडोला व अन्य के खिलाफ एफआईआर कर मामला पंजीकृत किया गया।

एसएसपी,नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। एसपी सिटी हल्द्वानी, प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। इस टीम का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, राजेश कुमार यादव ने किया।पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज की जांच की और सर्विलांस सैल की मदद से संदिग्धों की पहचान की। संभावित ठिकानों पर दबिश देकर और सुरागरसी के आधार पर पुलिस ने बेलबाबा मंदिर से आगे वन विभाग की चेक पोस्ट के पास जंगल से सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

 गिरफ्तार अभियुक्तों में रोहित मंडोला उर्फ राजा मंडोला (21 वर्ष), पुत्र भूपेंद्र सिंह मंडोला, निवासी हरीपुर लालमणि, गन्ना सेंटर, हल्द्वानी, जिला नैनीताल।प्रियांशु बिष्ट उर्फ हन्नु बिष्ट (19 वर्ष), पुत्र हीरा बिष्ट, निवासी ग्राम करायल जौलासाल, हल्द्वानी।विशाल बिष्ट (23 वर्ष), पुत्र भीम सिंह बिष्ट, निवासी करायल जौलासाल, हल्द्वानी।जीवन बिष्ट (19 वर्ष), पुत्र हरीश सिंह बिष्ट, निवासी छडैल सुयाल, हिमालयन कॉलोनी, थाना मुखानी, हल्द्वानी।उज्जवल परगाई (24 वर्ष), पुत्र नंदन सिंह परगाई, निवासी जीतपुर नेगी, हल्द्वानी।अक्षय रंगवाल उर्फ अक्कू (22 वर्ष), पुत्र स्व. खुशाल सिंह रंगवाल, निवासी हल्दूपोखरा नायक, हल्द्वानी।संदीप कुमार (19 वर्ष), पुत्र नंद किशोर, निवासी देवलचौड़, हल्द्वानी।जिनके पास से  एक अवैध पिस्टल, दो मैगजीन, और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया और घटनास्थल से एक खोखा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया।

और वही पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी  रहा है जिसमें उज्जवल परगाई थाना लालकुआं में चोरी और अन्य धाराओं में दो मामले दर्ज हैं रोहित मंडोला थाना हल्द्वानी में मारपीट और धमकी से संबंधित एक मामला दर्ज हैं ,विशाल बिष्ट थाना हल्द्वानी में आर्म्स एक्ट के तहत एक मामला दर्ज और संदीप कुमार पर थाना लालकुआं और मुखानी में चोरी और अन्य धाराओं में दो मामले दर्ज हैं।

इस ऑपरेशन के लिए गठित पुलिस टीम में निरीक्षक राजेश कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली हल्द्वानी।वरिष्ठ उपनिरीक्षक महेंद्र प्रसाद, कोतवाली हल्द्वानी।वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश सिंह सागर, कोतवाली हल्द्वानी।उपनिरीक्षक संजीत राठौर, प्रभारी एसओजी।उपनिरीक्षक मनोज कुमार, चौकी प्रभारी टीपीनगर।उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह मेहता, चौकी प्रभारी मेडिकल।हेड कांस्टेबल दिगंबर सनवाल, सुंदर कोहली, युगल किशोर, अनिल गिरी, तारा सिंह, अनिल टम्टा, नीरज कुमार, और संतोष बिष्ट।कांस्टेबल चालक धीरेंद्र सिंह अधिकारी शामिल रहे।

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में फौरन कार्रवाई करते हुए  सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से अभियुक्तों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी पहलुओं की जांच पूरी की जाएगी और मामले में शामिल अन्य संदिग्धों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इस सफलता के लिए पुलिस टीम को 2500 रुपये का इनाम भी दिया गया है

इस गोलीकांड ने हल्द्वानी के पॉश इलाके में अपराधियों के बढ़ते हौसले को उजागर किया है। स्थानीय निवासियों में इस घटना के बाद से दहशत का माहौल है। पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। 

पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और अन्य संदिग्धों की तलाश में छापेमारी जारी है। घटना के पीछे की वजह और आपराधिक साजिश के अन्य पहलुओं का पता लगाने के लिए पुलिस सभी संभावित सुरागों की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button