अतिक्रमण कार्रवाई पर भड़के सुमित हृदयेश – “गरीबों के घर गिराए तो सड़क पर उतरेंगे हजारों लोग!”

हल्द्वानी ।हिंदी न्यूज। विधायक सुमित हृदयेश ने अतिक्रमण के नाम पर प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई के खिलाफ एक बार फिर कड़ा रुख अपनाया है। गुरुवार, 26 जून  को आवास विकास स्थित पंचेश्वर मंदिर परिसर में प्रशासन द्वारा आयोजित आपत्ति कैंप का दौरा करने के बाद विधायक ने स्थानीय निवासियों को भेजे जा रहे नोटिसों पर गहरा रोष जताया। उन्होंने प्रशासन की कार्रवाई को “मनमानी” और “गुंडा राज” करार देते हुए इसे तत्काल रोकने की मांग की।

सुमित हृदयेश ने कैंप में उपस्थित अधिकारियों से सख्त लहजे में कहा कि हल्द्वानी की जमीनी हकीकत को समझे बिना कोई भी बाहरी अधिकारी अपनी सनक नहीं थोप सकता। उन्होंने बताया कि इससे पहले सुभाष नगर में आयोजित आपत्ति कैंप में भी उन्होंने दर्जनों आपत्तियाँ दर्ज की थीं और अधिकारियों से लिखित जवाब माँगा था, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया। विधायक ने प्रशासन की इस कार्यशैली को गैर-जिम्मेदाराना और एकतरफा बताया।

विधायक ने स्थानीय निवासियों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा, “मैंने इन गलियों में अपना बचपन बिताया है। यहाँ की हर गली और हर परिवार से मेरा गहरा नाता है। मैं किसी भी सूरत में एक भी गरीब का आशियाना उजड़ने नहीं दूंगा।” उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि आम जनता के हितों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सुमित हृदयेश ने प्रशासन पर पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाते हुए कहा कि अतिक्रमण के नाम पर गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि प्रशासन पहले सभी आपत्तियों का निस्तारण करे और जनता को स्पष्ट जवाब दे। उन्होंने कहा, “प्रशासन को अपनी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लानी होगी। बिना आपत्तियों का समाधान किए कोई भी निर्णय लागू नहीं किया जा सकता।”जनता के साथ खड़े रहने का वादा

विधायक ने अपने संबोधन में जनता को भरोसा दिलाया कि वे उनके साथ हर कदम पर खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा, “प्रशासन चाहे जितनी कोशिश कर ले, मैं हल्द्वानी की जनता के हक के लिए लड़ता रहूंगा।” उनकी इस घोषणा से स्थानीय निवासियों में उत्साह देखा गया, जो प्रशासन के नोटिसों से परेशान थे।

सुमित हृदयेश ने अधिकारियों को दो टूक चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किया और जनता की आपत्तियों का सम्मान नहीं किया, तो वे इस मुद्दे को और बड़े स्तर पर उठाएंगे। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी की जनता के हितों की रक्षा के लिए वे किसी भी हद तक जाएंगे।

हल्द्वानी में अतिक्रमण के नाम पर चल रही प्रशासनिक कार्रवाई और विधायक सुमित हृदयेश के विरोध ने इस मुद्दे को और गर्म कर दिया है। स्थानीय निवासियों का समर्थन करते हुए विधायक ने प्रशासन को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि जनता के हितों के साथ कोई समझौता नहीं होगा। अब यह देखना बाकी है कि प्रशासन इस मामले में क्या रुख अपनाता है और क्या विधायक की मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई होती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button