हल्द्वानी, हिंदी न्यूज़ ,नैनीताल जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के दौरान लागू आदर्श आचार संहिता के तहत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए नैनीताल पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जिले की विभिन्न पुलिस टीमें और SOG सक्रिय रूप से अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही हैं। इस अभियान के तहत 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से कुल 303 पाउच और 158 पव्वे अवैध शराब बरामद की गई।
*फतेहपुर में दो महिलाएं अवैध शराब के साथ गिरफ्तार*
मुखानी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान फतेहपुर गांव में दो महिलाओं को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष दिनेश जोशी के नेतृत्व में पहली टीम ने गुड्डी (60 वर्ष), पत्नी फिरोजी, निवासी गुजरोड़ा, फतेहपुर को 40 पाउच कच्ची शराब के साथ पकड़ा। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोज अधिकारी, कांस्टेबल पूरन सिंह और महिला कांस्टेबल अचला गाड़िया शामिल थे।
दूसरी कार्रवाई में उपनिरीक्षक अविनाश मौर्य की टीम ने मनीषा (25 वर्ष), पत्नी नीरज, निवासी गुजरोड़ा, फतेहपुर को 41 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। इस टीम में उप निरीक्षक चंपा मेहरा और हेड कांस्टेबल हरीश मार्तोलिया शामिल थे। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई
और वही थानाध्यक्ष सुशील जोशी के नेतृत्व में बनभूलपुरा पुलिस ने जवाहरनगर, टनकपुर रोड से निक्की (27 वर्ष), पुत्र राजेंद्र को 96 पाउच देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में कांस्टेबल हरीश रावत और मो. अतहर शामिल थे।
इसी क्षेत्र में दूसरी कार्रवाई में ललित उर्फ चुन्ना, पुत्र लक्ष्मी नारायण को वहद नेपाली गली से 96 पव्वे टेट्रा देशी शराब के साथ पकड़ा गया। इस ऑपरेशन में कांस्टेबल सुनील कुमार और दिलशाद अहमद भूमिका रही। दोनों के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
कोतवाली रामनगर के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी की टीम ने जीत सिंह, पुत्र कश्मीर सिंह, निवासी इटव्वा, बाजपुर, ऊधम सिंह नगर को 92 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में कांस्टेबल जसवीर सिंह और विपिन शर्मा शामिल थे।
वहीं, भवाली की खैरना चौकी प्रभारी निरीक्षक प्रकाश मेहरा ने विनोद कुमार, पुत्र पनी राम, निवासी गंगोरी सुयालबाड़ी को भौर्या बैंड, खैरना के पास से 144 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ पकड़ा। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई
SOG प्रभारी संजीत राठौड़ और भौटियापडाव चौकी प्रभारी अनिल कुमार की संयुक्त टीम ने माहेश्वरी टेंट हाउस, धोबीघाट, राजपुरा, हल्द्वानी के पास मोहन लाल आर्या (42 वर्ष), पुत्र स्व. चमन लाल को टेंट के अंदर शराब परोसते हुए पकड़ा। उसके कब्जे से मसालेदार देशी शराब (टेट्रा पैक) और 3 कांच के गिलास बरामद किए गए। अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान निरंतर जारी रहेगा।