23वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय/वाहिनी पुलिस तैराकी व क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2025 का भव्य शुभारंभ

“नैनीताल पुलिस की मेजबानी में मानसखंड खेल परिसर, गौलापार में शुरू हुआ आयोजन”

“कमिश्नर कुमाऊं दीपक रावत ने बतौर मुख्य अतिथि किया उद्घाटन, एसएसपी नैनीताल ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला”

नैनीताल,हिंदी न्यूज़।नैनीताल पुलिस की मेजबानी में आज 23वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय/वाहिनी पुलिस तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2025 का शानदार शुभारंभ मानसखंड खेल परिसर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में हुआ। इस तीन दिवसीय आयोजन 08 से 10 अक्टूबर 2025 का उद्घाटन मुख्य अतिथि  दीपक रावत (आई.ए.एस), आयुक्त कुमाऊं मंडल, नैनीताल ने किया। आयोजन का कुशल संचालन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा के मार्गदर्शन में हो रहा है।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि दीपक रावत और एसएसपी नैनीताल ने विभिन्न जनपदों से आईं 13 टीमों के प्रबंधकों से भेंट की और उनका उत्साहवर्धन किया। एसएसपी नैनीताल ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) और पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने सभी प्रतियोगी टीमों को खेल की शपथ दिलाई।

मुख्य अतिथि  दीपक रावत ने अपने संबोधन में कहा, “पुलिस की ड्यूटी अन्य ड्यूटियों से अलग और अत्यधिक मेहनत वाली होती है। इसमें शारीरिक और मानसिक फिटनेस बहुत जरूरी है। यह तैराकी और क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता भले ही कुछ दिनों में समाप्त हो जाएगी, लेकिन पुलिस की सेवा एक ऐसी मैराथन है, जिसकी कोई फिनिश लाइन नहीं होती। पुलिसकर्मियों को हर समय नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, और थकना उनके लिए मना है।” उन्होंने सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।

एसएसपी नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा ने भी सभी प्रतिभागी टीमों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा, “यह प्रतियोगिता न केवल आपकी शारीरिक क्षमता को परखेगी, बल्कि यह भी दर्शाएगी कि आपमें टीम भावना कितनी प्रबल है। मैं सभी टीमों को शुभकामनाएं देता हूं कि वे इस प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।

इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों और वाहिनियों की 13 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें शामिल हैं।जनपद नैनीताल,जनपद अल्मोड़ा,जनपद चंपावत,जनपद पिथौरागढ़,जनपद पौड़ी गढ़वाल,जनपद ऊधम सिंह नगर,31वीं वाहिनी पीएससी,40 वीं वाहिनी पीएससी,46वीं वाहिनी पीएससी आई.आर.बी प्रथम,आई.आर.बी द्वितीय,एस.डी.आर.एफ,जी.आर.पी।

प्रतियोगिता के पहले दिन 07 इवेंट्स आयोजित किए गए, जिनमें शामिल हैं। 1500 मीटर फ्रीस्टाइल,200 मीटर बटरफ्लाई,200 मीटर फ्रीस्टाइल,200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक,50 मीटर बैकस्ट्रोक,4×200 मीटर रिले रेस,50 मीटर बैक स्ट्रोक फाइनल।इन इवेंट्स में खिलाड़ियों ने अपनी शारीरिक दक्षता और प्रतिस्पर्धी भावना का शानदार प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता का मंच संचालन  अमर चंद्र शर्मा, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी और उपनिरीक्षक कुमकुम धनिक द्वारा किया गया। आयोजन समिति में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों ने व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उद्घाटन समारोह में अनिल सिंह बिष्ट, कमांडेंट ITBP,  नितिन लोहनी, सीओ सिटी हल्द्वानी, जी.बी. जोशी, सीओ पिथौरागढ़, श्रीमती निर्मला पंत, क्रीड़ाधिकारी नैनीताल,  हरकेश सिंह, प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल,  अमर चंद्र शर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी,  सुशील जोशी, प्रभारी थाना बनभूलपुरा, विमल कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष काठगोदाम, दिनेश चंद्र जोशी, थानाध्यक्ष मुखानी सहित प्रतियोगिता प्रबंधन समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता 10 अक्टूबर 2025 तक चलेगी, जिसमें तैराकी और क्रॉस कंट्री के विभिन्न इवेंट्स आयोजित होंगे। इस आयोजन से न केवल पुलिसकर्मियों की शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि उनकी एकजुटता और सहयोग की भावना भी मजबूत होगी।

नैनीताल पुलिस द्वारा इस आयोजन की मेजबानी को सभी ने सराहा। यह प्रतियोगिता पुलिसकर्मियों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, अनुशासन और फिटनेस को बढ़ावा देने का एक शानदार मंच साबित हो रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button