मतलुब अहमद
भवाली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे “ड्रग फ्री देवभूमि मिशन -2025” को सफल बनाने के उद्देश्य से जिलेभर में ताबड़तोड़ अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में नैनीताल पुलिस के सख्त चेकिंग अभियान के तहत भवाली पुलिस ने पिता-पुत्र की एक अनोखी जोड़ी को चरस की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है।
पुलिस की मुस्तैदी ने रोका अवैध कारोबार
श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल के निर्देशानुसार जिलेभर में युवाओं को नशे की चपेट से बचाने के लिए जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी मुहिम के तहत भवाली कोतवाली प्रभारी श्री प्रेम विश्वकर्मा के नेतृत्व में रामगढ़ चौकी पुलिस ने 19 अक्टूबर 2024 की रात एक मोटरसाइकिल पर सवार पिता-पुत्र को रोका। पूछताछ और तलाशी में उनके कब्जे से 1.322 किलोग्राम अवैध चरस बरामद हुई।
बाप नंबरी, तो बेटा दस नंबरी”, पुलिस की सख्त चेकिंग में हुए गिरफ्तार।
फहीम अहमद (55 वर्ष), निवासी मोहम्मदी मस्जिद के पीछे, इंदिरा नगर, थाना बनभूलपुरा, हल्द्वानी फैजान (19 वर्ष), फहीम अहमद का पुत्र, निवासी इंदिरा नगर, मोहम्मदी मस्जिद के पीछे वाली गली, थाना बनभूलपुरा,हल्द्वानी।
त्योहारी सीजन में पैसों की लालच ने पहुंचाया सलाखों के पीछे
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे मुक्तेश्वर गांव से चरस एकत्र कर हल्द्वानी में त्योहार के मौके पर बेचने के लिए ले जा रहे थे। पैसों की लालच ने उन्हें इस अवैध धंधे में धकेल दिया, लेकिन भवाली पुलिस की सख्त चेकिंग के चलते वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके और गिरफ्तार हो गए
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कडी कानूनी कार्यवाही करते हुए। थाना भवाली में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 8/20/60 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया गया है। साथ ही उनकी मोटरसाइकिल को भी सीज कर लिया गया है। पुलिस की यह कार्रवाई नशे के कारोबारियों के खिलाफ जारी सख्ती का एक अहम उदाहरण है।
पुलिस टीम मे प्रेम विश्वकर्मा, प्रभारी कोतवाली भवाली उप-निरीक्षक गुलाब कंबोज, प्रभारी रामगढ़ चौकी कांस्टेबल दर्शन चौधरी कांस्टेबल छोटेलाल कास्टेबल सुरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।
मुख्यमंत्री के “ड्रग फ्री देवभूमि मिशन” के तहत पुलिस की सख्त कार्यवाही से नशे के कारोबारियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं, और समाज को इस अभिशाप से बचाने की दिशा में यह एक अहम कदम है।