लालकुआं-बांद्रा सुपरफास्ट ट्रेन का शुभारंभ, मुख्यमंत्री ने दी हरी झंडी

मतलुब अहमद

नैनीताल-हल्द्वानी। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से लालकुआं-बांद्रा सुपरफास्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बाबा कैंची धाम के आशीर्वाद का उल्लेख करते हुए कहा कि लालकुआं से बांद्रा के बीच ट्रेन सेवा का सपना आज साकार हुआ है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि इस ट्रेन के संचालन से रामपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, हजरत निजामुद्दीन, मथुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, वडोदरा, और सूरत जैसे प्रमुख स्टेशनों तक यात्रा करना अब और भी आसान हो जाएगा। इसके साथ ही यह रेल सेवा बाबा कैंची धाम, जागेश्वर और अन्य धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक सुविधाजनक विकल्प प्रदान करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेल स्वर्णिम युग की ओर अग्रसर है, जहां वंदे भारत जैसी मेड इन इंडिया ट्रेनें आत्मनिर्भरता और आधुनिकता का प्रतीक हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का निर्माण पूरा होने पर पहाड़ तक रेल सेवा का सपना साकार हो जाएगा, और टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन का सर्वे भी पूरा हो चुका है।

सांसद अजय भट्ट ने भी इस ऐतिहासिक अवसर पर कहा कि लालकुआं से मुंबई तक सीधी रेल सेवा की मांग लंबे समय से की जा रही थी, जो अब पूरी हो गई है। इससे न केवल कुमाऊं क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा, बल्कि यहां के धार्मिक और पर्यटन स्थलों के यात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा।

नई ट्रेन संख्या 22544 लालकुआं से हर सोमवार सुबह 7:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 8:30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन मंगलवार सुबह 11:00 बजे बांद्रा से चलेगी और बुधवार दोपहर 1:15 बजे लालकुआं पहुंचेगी। ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए एसी और स्लीपर क्लास के कोच लगाए गए हैं, जिनमें एलएचबी कोच शामिल हैं जो सुरक्षित और आरामदायक हैं।

इस अवसर पर विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक नवीन दुमका, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, दीप कोश्यारी और डी.आर.एम. श्रीमती रेखा यादव भी मौजूद रहे । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button