♦रिपोर्ट-मतलुब अहमद
हल्द्वानी-नैनीताल जिले में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुखानी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 20 अक्टूबर 2024 को बावनडाट नाला, बसानी रोड पर एक संदिग्ध वाहन (UK-04AG-3838) की तलाशी के दौरान अवैध हथियारों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में अनिल सिंह (उम्र 29 वर्ष) पुत्र महेंद्र सिंह निवासी निकट आदित्य बैंकट हॉल कुसुमखेड़ा हल्द्वानी। और सर्वेश कुमार (उम्र 24 वर्ष) पुत्र लाल सिंह निवासी गैस गोदाम रोड कुसुमखेड़ा मुखानी हल्द्वानी। शामिल हैं। इनके पास से एक 12 बोर का तमंचा, एक 12 बोर की देशी बंदूक और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने उधमसिंह नगर और उत्तर प्रदेश से अवैध हथियार लाकर नैनीताल में बेचने की बात कबूल की है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में इस तस्करी के कुछ राजनीतिक संबंधों का भी पता चला है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ थाना मुखानी में आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, और उनके द्वारा परिवहन के लिए इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया गया है।
पुलिस टीम मे उ0नि0 मनोज अधिकारी, प्रभारी चौकी लामाचैड़ उ0नि0 संजीत राठौड़, प्रभारी एसओजी हे0का0 उमेश जोशी, हे0का0 ललित श्रीवास्तव, का0 चन्दन सिंह नेगी, का0 संतोष बिष्ट, रि0का0 किशन सिंह राणा (एसओजी टीम) आदि शामिल रहे।
पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और इसमें शामिल अन्य आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।