मतलुब अहमद
हल्द्वानी। यातायात व्यवस्था को सुचारु और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से एसपी ट्रैफिक हरबंस सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। कोतवाली परिसर में हुई इस बैठक में शहर के ई-रिक्शा चालकों और यूनियन पदाधिकारियों को यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए है।
हल्द्वानी के कुछ प्रमुख मार्गों पर ई-रिक्शा के संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।
अब ई, रिक्शा वाले सिर्फ बरेली रोड मंगल पड़ाव से रोडवेज तक,रामपुर रोड सरगम सिनेमा से रोडवेज तक, नैनीताल रोड अल्मोड़ा अर्बन तिराहे से रोडवेज तक चला सकें।
सभी ई-रिक्शा चालकों को अनिवार्य रूप से निर्धारित पोशाक पहनने और पहचान पत्र अपने पास रखने का निर्देश दिया गया है , और सत्यापन की अनिवार्यता जरूरी कर दी गयीं है। सत्यापन न होने पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में बताया गया कि अब तक केवल 543 ई-रिक्शा चालकों ने सत्यापन प्रक्रिया पूरी की है। जिन चालकों का सत्यापन अभी तक नहीं हुआ है, उन्हें तुरंत इसे पूरा करने का निर्देश दिया गया। सत्यापन न कराने पर वाहन चालक और मालिक दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
ई-रिक्शा चालकों को राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों पर संचालन से पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी,बाहरी ई-रिक्शा पर कार्रवाई की जायेगी।
प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी को निर्देश दिया गया कि बरेली रोड और रामपुर रोड पर बाहरी जिलों से आने वाले मालवाहक ई-रिक्शा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट ए.पी. बाजपेयी, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, यातायात निरीक्षक शिवराज सिंह राणा, और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ ई-रिक्शा यूनियन के पदाधिकारी एवं चालक मौजूद रहे।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य हल्द्वानी की यातायात व्यवस्था को सुचारु और सुरक्षित बनाना है। प्रशासन ने चेतावनी दी कि नियमों का पालन न करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।