मोटरसाईकिल चोरी का खुलासा, अभियुक्त गिरफ्तार

मतलुब अहमद

हल्द्वानी ,काठगोदाम पुलिस ने शिकायत मिलने के 24 घंटे के भीतर मोटरसाईकिल चोरी के एक मामले का सफल खुलासा करते हुए चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद कर ली है। साथ ही, एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

बताते चले कि वादी शुभम कुमार ने थाना काठगोदाम में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी हीरो स्प्लेंडर मोटरसाईकिल (नं. UK 04 AF 8813) को अज्ञात चोर ने दिनांक 28-11-2024 को बेड़ीखत्ता, दमुवाढूंगा चौराहा, काठगोदाम से चोरी कर लिया। इस पर थाना काठगोदाम में एफ.आई.आर. संख्या 126/24 धारा 303(2)/117(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल के निर्देश पर मामले की त्वरित जांच व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु कार्रवाई शुरू की गई।

थानाध्यक्ष काठगोदाम  दीपक बिष्ट के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मामले की जांच में तेजी दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संभावित स्थानों पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दिनांक  कुंवरपुर चौराहे के पास से अभियुक्त सोनू सिंह उर्फ गुन्ना (पुत्र सतपाल सिंह, निवासी बब्बन खां पूर्वी, थाना सुभाष नगर, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद कर ली। हीरो स्प्लेंडर मोटरसाईकिल (नं. UK 04 AF 8813) जिसकी कीमत लगभग 80,000 रुपये बतायी जा रही हैं।

पुलिस टीम मे दीपक सिंह बिष्ट, थानाध्यक्ष काठगोदाम उ0नि0 अरुण सिंह राणा, चौकी प्रभारी दमुवाढूंगा कानि0 टीका राम शामिल रहे

अभियुक्त सोनू सिंह का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस की इस तत्परता और सफलता की क्षेत्र में सराहना हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button