मतलुब अहमद
उत्तराखंड ,लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जिससे प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में सर्दी का रंग गहराने लगा है। केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, चकराता और उत्तरकाशी के हर्षिल समेत कई क्षेत्रों में रविवार रात तक बर्फबारी जारी रही।
मसूरी और देहरादून के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई, जबकि मसूरी में हल्की बर्फबारी ने पर्यटकों का दिल जीत लिया। बर्फबारी के खूबसूरत नजारों का आनंद लेते हुए पर्यटकों ने इस मौसम को यादगार बना दिया।
सोमवार सुबह नैनीताल जिले के पहाड़पानी और धानाचूली में भी इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई। सुबह करीब पांच बजे शुरू हुई हल्की बर्फबारी आधे घंटे तक चली। इस दौरान किसानों और स्थानीय निवासियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। हालांकि, सुबह 9 बजे के बाद धूप खिलने से बर्फ पिघल गई। किसानों ने फसलों के लिए आगामी बारिश और बर्फबारी की उम्मीद जताई।
धानाचूली के स्थानीय निवासियों ने बताया कि क्षेत्र के चोरलेख और मनाघेर में भी हल्की बर्फबारी हुई है। उन्होंने कहा कि यह बारिश और बर्फबारी फसलों और फलों के लिए बेहद जरूरी है।
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तराखंड में उत्तर-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से सर्दी तेजी से बढ़ रही है। विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने कहा कि सोमवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चमोली, उत्तरकाशी, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना बनी हुई है।
सीजन की पहली बर्फबारी ने पर्यटकों को उत्तराखंड की ओर आकर्षित किया है। बर्फबारी के बीच प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ी इलाकों का रुख कर रहे हैं।