रिपोर्ट, मतलुब अहमद
नैनीताल, के मिनी स्टेडियम में शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अशोक पांडेय ने आगामी 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर बैठक ली। यह खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे, जिसमें विभिन्न राज्यों से लगभग 2000 खिलाड़ी और डेलीगेट्स के आने की संभावना है।
“तैयारियों में तेजी लाने के निर्देश”बैठक में सीडीओ ने इवेंट कंपनी और खेल विभाग को समन्वय बनाकर तैयारियों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय कार्यों में देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उप खेल निदेशक को सख्त निर्देश दिए कि तय समय पर कार्य पूरा न करने वाले विभागों की जानकारी तुरंत साझा की जाए।
“विभागों को दी गई सख्त हिदायत “सीडीओ ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी से जुड़े दायित्वों को समय पर पूरा करना अनिवार्य है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की गलती क्षम्य नहीं होगी।
“खेल मैदान और रूट फाइनल करने के निर्देश”बैठक में खेल विभाग को निर्देश दिए गए कि फुटबॉल और मॉडर्न पेंटाथलॉन के मैदान तैयार होते ही ट्रायल मैच आयोजित करें। इसके अलावा, खेलों के लिए रूट को फाइनल किया जाए, ताकि खिलाड़ियों की पार्किंग, ठहरने और खानपान जैसी व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित की जा सकें।
“माउंटेन बाइकिंग रूट सत्यापन के आदेश”गरुड़ताल और सातताल में माउंटेन बाइकिंग रूट को सत्यापित करने के लिए डीटीडीओ, खेल विभाग और आरटीओ को तीन दिन के भीतर जांच पूरी करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई, आरटीओ गुरुदेव सिंह, मुख्य नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सीओ नितिन लोहनी, उप खेल निदेशक राशिका सिद्दीकी, खेल अधिकारी निर्मला पंत समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।