रिपोर्ट, मतलुब अहमद
हल्द्वानी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि एवं शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस बहुउद्देशीय भवन, हल्द्वानी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों संग दो मिनट का मौन रखकर महात्मा गांधी सहित देश के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए वीर सेनानियों को नमन किया।
इस अवसर पर एसएसपी नैनीताल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए देश को आजादी दिलाई। उनके विचार और आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं और हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता, और पुलिस बल राष्ट्र की एकता व अखंडता बनाए रखने के लिए पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेगा।
श्रद्धांजलि सभा में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र, निरीक्षक एलआईयू जितेंद्र उप्रेती, एसएसपी नैनीताल के वाचक पूरन राम आगरी, प्रभारी निर्वाचन सैल हेम चंद्र पंत, निरीक्षक पुलिस दूरसंचार राजकुमार बिष्ट, आशुलिपिक चंद्रशेखर भट्ट, उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह कथायत समेत अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
इसी के साथ जनपद नैनीताल के सभी थाना, कार्यालय और पुलिस इकाइयों में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मौन धारण किया गया।