नैनीताल,हिंदी न्यूज। नैनीताल पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत काठगोदाम क्षेत्र में दो अलग-अलग मामलों में अवैध स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद में नशे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई तेज की गई है। पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष काठगोदाम पंकज जोशी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की।
पहले मामले रोडवेज वर्कशॉप काठगोदाम के पास से हर्षदीप उर्फ सरदार (24 वर्ष), निवासी कपिल भवन, देवल दूंगा, काठगोदाम को 3.29 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ थाना काठगोदाम में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक दिलीप कुमार, कांस्टेबल भानु प्रताप और योगेश कुमार की टीम शामिल थी।
वहीं दूसरे मामले मे गोलापुल काठ गोदाम से समीर खान (23 वर्ष), निवासी स्टेट बैंक के पीछे, नई बस्ती, काठगोदाम को 3.34 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया। उसके खिलाफ भी NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ। इस ऑपरेशन में उप निरीक्षक नीतू सिंह, कांस्टेबल टीकाराम और करतार सिंह की टीम ने अहमभूमिका निभाई।
नैनीताल पुलिस का यह अभियान नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को दर्शाता है।