पुलिस को चोरी के दो मामलों में बड़ी सफलता, शातिर चोर लाखों के सोने के जेवरात सहित गिरफ्तार ।

नैनीताल,हिंदी न्यूज ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा के कड़े निर्देशों के अनुपालन में लालकुआँ पुलिस ने दो अलग-अलग चोरी के मामलों का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया है। यह अभियुक्त नशे की लत में डूबा हुआ है और पहले भी चोरी व शस्त्र अधिनियम जैसे मामलों में जेल जा चुका है। 

बताते चलें कि श्रीमती बसन्ती देवी, निवासी तिवारी नगर, बिंदुखत्ता, और   हीरा सिंह शाही, निवासी तिवारी नगर, बिंदुखत्ता, लालकुआँ ने अपने-अपने घरों में हुई चोरी की घटनाओं की शिकायत दर्ज की थी। इन घटनाओं में अज्ञात चोर ने घरों से सोने के कीमती आभूषण, जैसे मंगलसूत्र, झुमके, नथ और मांगटीका, चुरा लिए थे। इन मामलों में कोतवाली लालकुआँ में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए ।दोनों मामलों की विवेचना चौकी प्रभारी बिंदुखत्ता, उपनिरीक्षक सोमेन्द्र सिंह को सौंपी गई थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने इन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई और अनावरण के लिए कड़े निर्देश दिए। इसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिटी हल्द्वानी  प्रकाश चन्द्र के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी (सीओ) लालकुआँ श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआँ दिनेश फर्त्याल ने एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया।

पुलिस टीम ने अथक प्रयास करते हुए 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण किया।50 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की।सघन सुरागरसी और पतारसी के माध्यम से अभियुक्त की पहचान की।इन प्रयासों के परिणामस्वरूप, पुलिस ने शातिर चोर बादल गौसाई (उम्र 20 वर्ष, पुत्र स्व. पप्पू गौसाई, निवासी तिवारी कॉलोनी, लालकुआँ) को श्मशान घाट के पास मेन हाईवे से गिरफ्तार किया।बरामद माल अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने दोनों मामलों से संबंधित चोरी का माल बरामद किया, जिसमें मंगलसूत्र , मांग टीका, एक  नाथ और एक जोड़ी झुमके शामिल हैं।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त बादल गौसाई ने स्वीकार किया कि वह इंजेक्शन के नशे का आदी है और नशे की पूर्ति के लिए ही उसने ये चोरियाँ कीं। बादल गौसाई का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें वह पहले भी चोरी और शस्त्र अधिनियम के मामलों में जेल जा चुका है:

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सोमेन्द्र सिंह, प्रभारी चौकी बिंदुखत्ता,कांस्टेबल वीरेंद्र रौतेला,कांस्टेबल दयाल नाथ,कांस्टेबल दिलीपकुमार,कांस्टेबलआनंदपुरी,कांस्टेबल तरुण मेहता शामिल रहे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button